Monday, May 29, 2023
-->
instructions to chanda kochhar couple venugopal dhoot court in money laundering case rkdsnt

धनशोधन मामले में कोचर दम्पति, वेणुगोपाल धूत को कोर्ट में पेश होने का निर्देश

  • Updated on 1/30/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मुंबई की एक विशेष पीएमएलए अदालत ने शनिवार को आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व प्रबंध निदेशक चंदा कोचर (Chanda Kochhar) और अन्य आरोपियों को धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा उनके खिलाफ दायर आरोपपत्र पर संज्ञान लेने के बाद सम्मन जारी किया और उन्हें 12 फरवरी को अदालत में पेश होने को कहा। 

पीएम मोदी के ऑफर के बावजूद और ज्यादा जुटे किसान, बोले- जारी रहेगी लड़ाई

ईडी ने कोचर, उनके पति दीपक कोचर और वीडियोकॉन समूह के प्रमोटर वेणुगोपाल धूत के खिलाफ नवंबर में धनशोधन के आरोपों में अपना पहला आरोपपत्र दाखिल किया था। विशेष पीएमएलए न्यायाधीश ए ए नंदगांवकर ने शनिवार को ईडी द्वारा दायर शिकायत का संज्ञान लिया और सभी आरोपियों को 12 फरवरी को उनके समक्ष पेश रहने का निर्देश दिया। 

अशोक गहलोत बोले- किसानों से खुद बात करें प्रधानमंत्री मोदी

ईडी ने कोचर दम्पति, धूत और अन्य के खिलाफ ‘‘वीडियोकॉन समूह की कंपनियों को 1,875 करोड़ रुपये का ऋण अवैध रूप से मंजूरी’’ के लिए धनशोधन का मामला दर्ज किया था। ईडी ने कोचर दम्पति, धूत और अन्य के खिलाफ सीबीआई द्वारा दर्ज एक प्राथमिकी के आधार पर धनशोधन का आपराधिक मामला दर्ज करने के बाद सितंबर में दीपक कोचर को गिरफ्तार किया था।  

AAP नेता संजय सिंह ने लगाई यूपी में उनके खिलाफ दर्ज FIR रद्द करने की गुहार

 

यहां पढ़ें अन्य बड़ी खबरें...

 

comments

.
.
.
.
.