Thursday, Mar 30, 2023
-->
international baccalaureat exam cancelled due to corona

बढ़ते कोरोना के चलते इंटरनेशनल बैकलॉरिएट ने भारत में रद्द की परीक्षाएं

  • Updated on 4/17/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर इंटरनेशनल बैकलॉरिएट ने देश में अपनी सभी परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया है। देश में 185 ऐसे स्कूल है जो आईबी के पाठ्यक्रम का अनुसरण करते हैं। विदेशों में स्कूलों में दाखिला लेने के इच्छुक छात्र या जिनके अभिभावकों को दूसरे देशों में स्थानांतरण होता है वह परीक्षा के लिए इस बोर्ड को चुनते हैं।

बोर्ड के मुताबिक डिप्लोमा कार्यक्रम करियर से जुड़े कार्यक्रम और अन्य कार्यक्रमों के लिए गैर परीक्षा माध्यम को अपनाया जाएगा। इंटरनेशनल बैकलॉरिएट एक आधिकारिक बयान में कहा कि आईबी ने कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए स्कूल एसोसिएशन और शिक्षा बोर्ड से संवाद के बाद परीक्षाएं आयोजित नहीं करने के अपने फैसले से स्कूल को अवगत करा दिया है।

दिल्ली में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 19 हजार से ज्यादा केस, 141 की मौत

पाठ्यक्रम और अनुमानित ग्रेड के जरिए होगा मूल्यांकन
बयान में कहा गया कि हमारा इरादा है कि मई 2021 सत्र के लिए भारत में छात्रों के परिणाम पाठ्यक्रम और अनुमानित ग्रेड का उपयोग करके देना चाहिए। अंक दिए जाने के बारे में बताया गया था। मई 2021 सत्र के बारे में और ज्यादा विवरण के लिए छात्रों और शिक्षकों को अपने स्कूल के समन्वयक से बात करनी चाहिए।

बता दें कि देश में सीबीएसई की 10 वीं 12 वीं की परीक्षाओं समेत कई परीक्षाओं को या तो स्थगित किया गया है या रद्द करना पड़ा है।

दिल्ली में जारी कोरोना कहर के बीच LG ने की स्थिति की समीक्षा, अधिकारियों को दिए ये आदेश

बीते वर्ष की परिस्थितियां दोहरा रहा है 2021
देखा जाए तो इस साल भी 2020 जैसी परिस्थितियां ही बन रही हैं। 23 मार्च 2020 को जब पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा की गई तो 10वीं और 12वीं के शेष एग्जाम को मूल्यांकन नीति बनाकर घोषित किया गया था। कोरोना महामारी के कारण पूरे देश में अकादमिक सत्र जुलाई के स्थान पर अक्टूबर-नवंबर में शुरू किए गए।

इसके साथ ही प्रतिवर्ष फरवरी-मार्च में आयोजित की जाने वाली सीबीएसई 10वीं 12वीं की परीक्षाओं को मई-जून तक टालना पड़ा था। वही जेईई मेंस नीट परीक्षा जो कोरोना के कारण टाली गई थी उसका आयोजन सितंबर में हो सका। इस बार फिर से वही परिस्थिति बन रही है और संक्रमण के मामले पहले की तुलना में डराने वाले हैं। 

ये भी पढ़ें:

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.