Wednesday, Sep 27, 2023
-->
international barricade started against china australia also turned a blind eye albsnt

चीन के खिलाफ अंतराष्ट्रीय स्तर पर मोर्चाबंदी शुरु, आस्ट्रेलिया ने भी तरेरी आंखें

  • Updated on 7/1/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। विश्व भर में चीन के खिलाफ कई देशों ने मोर्चा खोल दिया है। पहले से ही भारत ने चीनी ऐप्स और कई ठेके पर रोक लगाकर चीन का होश ही उड़ा दिया है। भारत के चीन के खिलाफ मुहिम को अब अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी समर्थन मिलने लगा है। जिसके बाद आस्ट्रेलिया ने भी खुलकर चीन के खिलाफ आवाज बुलंद की है। जिसके बाद माना जा रहा है कि आस्ट्रेलिया से चीन के रिश्ते आने वाले दिनों में तल्ख हो सकते है।

PM ओली ने दिया भारत के खिलाफ बयान, पार्टी नेताओं ने कहा- सबूत दो नहीं तो इस्तीफा दो...
 

दरअसल आस्ट्रेलिया अमेरिका के बाद दूसरा देश है जिन्होंने कोरोना वायरस के लिये चीन को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं आस्ट्रेलिया ने साफ किया कि इस कोरोना वायरस की जांच के लिये एक स्वतंत्र कमिटी को जांच करना चाहिये। लेकिन ऐसा बयान देने के बाद चीन इस देश से नाराज हो गया है। हालांकि आस्ट्रेलिया इसकी परवाह किये बगैर अब घोषणा किया है कि आने वाले 10 सालों में रक्षा बजट को 40 फीसदी से भी आगे बढ़ा सकता है। इस बाबत ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि उनका देश हिंद-प्रशांत क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए हवा, समुद्र और जमीन पर लंबी दूरी तक लक्ष्य भेदने वाले हथियार खरीदेगा। आस्ट्रेलिया ने कहा है कि वो हिंद प्रशांत क्षेत्र में एक देश को प्रभुत्व को खत्म करने के पक्षधर है।  

भारत को चीन सालों से लगा रहा है लाखों का चूना, पोर्ट पर बढ़ाई गई जांच

माना जा रहा है कि आस्ट्रेलिया ऐसे कदम से चीन को पूरी तरह जवाब देना चाहता है। आस्ट्रेलिया, चीन से किस कदर चिढ़ा हुआ है उसका प्रमाण है कि 2018 में ही 5जी ब्रॉडबैंड नेटवर्क से चीनी कंपनी हुवै को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। हालांकि चीन ने भी आस्ट्रेलिया पर पलटवार किया है। जिसमें चीन ने ऑस्ट्रेलिया के कई उत्पादों के आयात पर रोक लगा दी थी।

  
 

यहां पढ़ें भारत-चीन विवाद से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.