Sunday, Mar 26, 2023
-->
international-media-visited-balakot-of-khyber-pakhtunkhwa-province

अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने किया बालाकोट का दौरा, 300 आतंकियों के मारे जाने पर कही ये बात

  • Updated on 2/27/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  भारतीय वायु सेना द्वारा मंगलवार देर रात को पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के बालाकोट में स्थित आतंकियों के सैन्य ठिकानों पर बम गिराने के बाद, भारत सरकार ने यह बयान जारी किया था, कि भारतीय वायु सेना ने इस अभियान से 300 आतंकियों को मार गिराया है। वहीं पाकिस्तान ने कहा था कि, 'भारत का यह दावा एकदम गलत है कि उसने 300 आतंकियों को मारा है। भारत ने हमला जरूर किया था, लेकिन इस हमले में किसी की भी जान नहीं गई है।'

पाकिस्तान का दावा- IAF के विंग कमांडर को किया गिरफ्तार, सामने आया Video

इस हमले पर दोनों देशों की मीडिया अपने-अपने हिसाब से खबरें चला रही हैं। जबकि हाल ही में इस खबर की सच्चाई की जांच करने के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी एएफपी ने बालाकोट के स्थानीय लोगों से बातचीत कर हमले के बारे में जानकारी ली। उसके मुताबिक लोगों ने देर रात कम से कम चार धमाकों की आवाज सुनी, लेकिन इन धमाकों से काफी कम नुकसान हुआ है। एजेंसी के मुताबिक बालाकोट में रहने वाले 25 साल के जुबारी अफजल ने कहा,'नजदीक में एक घर है जिसकी धमाके से दीवार गिर गई और एक व्यक्ति को मामूली चोटें आईं।'

अब मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को भी रेलवे करेगा अपग्रेड, मिलेंगी ये सुविधाएं

वहीं पाकिस्तानी सेना भी पत्रकारों को हमले वाली जगह पर लेकर गई। एएफपी ने कहा कि उसके रिपोर्टर ने वहां धमाके से हुआ करीब 6 फीट गहरा और उतना ही चौड़ा गढ्ढा देखा। इसके अलावा दो पेड़ देखे जो आधे कटे हुए थे और नजदीक ही बने मिट्टी के तीन घरों में से एक की दीवार ढह गई थी। एएफपी के मुताबिक बड़ी संख्या में आतंकियों के मारे जाने की कोई जानकारी नहीं है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.