Monday, Dec 04, 2023
-->
investor summit will be helpful in doubling the gdp of uttarakhand: cm dhami

उत्तराखंड की जीडीपी दोगुना करने में मददगार बनेगी इन्वेस्टर समिट : सीएम धामी

  • Updated on 10/1/2023

देहरादून (ब्यूरो)। तीन दिवसीय यूरोप प्रवास से देहरादून लौटे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ब्रिटेन का दौरा काफी सफल रहा। निवेश के कई करार पर हस्ताक्षर हुए। दिसम्बर में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में बड़ी संख्या में निवेशक आएंगे। कई बड़े औद्योगिक घरानों ने उत्तराखंड में निवेश के प्रस्ताव दिए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि इन्वेस्टर समिट उत्तराखंड की जीडीपी को दोगुना करने और युवाओं को रोजगार मुहैया कराने में में मददगार बनेगी।

यूरोप से लौटे मुख्यमंत्री धामी के स्वागत में उमड़े भाजपाई

यूरोप यात्रा से शनिवार को देहरादून पहुंचने पर मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत हुआ। पार्टी कार्यकर्ताओं-पदाधिकारियों और सरकार के मंत्रियों ने उन्हें बधाई दी और लंदन में 12.5 हजार करोड़ के निवेश के करार को ऐतिहासिक बताया। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी, सुबोध उनियाल, रेखा आर्या, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, विधायकों एवं पार्टी पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के ब्रिटेन दौरे को निवेश की दृष्टि से अभूतपूर्व बताया। कहा कि इस दौरे का सकारात्मक असर मुख्यमंत्री के अन्य देशों के प्रस्तावित दौरे तथा देश के प्रमुख शहरों में आयोजित होने वाले रोड शो पर भी पड़ेगा। ये प्रयास ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 2.50 लाख करोड़ के निवेश के लक्ष्यों को प्राप्त करने में भी मददगार होंगे। मंत्रियों ने प्रवासी उत्तराखंड वासियों और उत्तराखंड सरकार के बीच बेहतर सामंजस्य स्थापित करने तथा उनके निवेश प्रस्तावों पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय में एक उत्तराखंड अप्रवासी सेल बनाए जाने के निर्णय का भी स्वागत किया।

पर्यटन, कनेक्टिविटी और शिक्षा पर फोकस

ब्रिटेन प्रवास के पहले दिन निवेश का फोकस खास तौर पर पर्यटन और कनेक्टिविटी के साथ शिक्षा पर रहा। रोपवे के क्षेत्र में फ्रांस के पोमा ग्रुप ने 02 हजार करोड़ का करार किया। उत्तराखंड में विभिन्न स्थानों पर केबल कार परिवहन व्यवस्था विकसित करने तथा औली, दयारा बुग्याल और मुनस्यारी में शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने हेतु विंटर स्पोर्ट्स डेस्टिनेशन विकसित किए जाने के लिए सहमति जताते हुए अमेरिका के के.एन. ग्रुप के साथ 4800 करोड़ रुपए का निवेश करार किया गया। ब्रिटिश पार्लियामेंट के लार्ड मेयर तथा बर्मिंघम विश्वविद्यालय के कुलपति बिली मोरया के साथ हुई बैठक में उत्तराखंड में शिक्षा के क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं के विषय में चर्चा की गई। तथा उत्तराखंड में एक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस विकसित किए जाने पर सहमति बनी। उत्तराखण्ड में निवेश को विभिन्न कंपनियों के 80 डेलिगेशनों के साथ ही सघन बैठक (लंदन रोड शो) में लगभग 1250 करोड़ रुपये के प्रस्तावों पर हस्ताक्षर किये गये। मुख्यमंत्री द्वारा ब्रिटेन के बर्मिंघम शहर में आयोजित रोड शो में लगभग 1500 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों पर हस्ताक्षर किए गए। ब्रिटेन में कार्यरत विभिन्न उद्योग समूहों के साथ हुई बैठक में पर्यटन एवं विनिर्माण क्षेत्रों में हुए करार के अंर्तगत 3300 करोड़ रुपए के अनुबंध पत्रों पर हस्ताक्षर किए गए।

स्वागत के जोश में होश खो बैठे भाजपा के दिग्गज
राजधानी देहरादून में शनिवार को बड़ा हादसा टल गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के स्वागत को लेकर बन्नू स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के दिग्गज इतने जोश में आ गए कि उन्होंने हेलीकॉप्टर के रोटर (पंखे) के बंद होने का इंतजार तक नहीं किया। फूल माला और बुके लेकर वे मुख्यमंत्री की ओर दौड़ पड़े। केदारनाथ हादसे जैसी इस तरह की लापरवाही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर खतरा पैदा कर सकती थी। एसएसपी देहरादून, अजय सिंह ने प्रकरण का संज्ञान लेते हुए सुरक्षा व्यवस्था में कोताही की जांच के निर्देश दिए हैं।

 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.