Saturday, Jun 03, 2023
-->
inx media mamla ed on chidambaram assets and bank accounts in 13 countries

INX Media Case: ED के निशाने पर चिदंबरम, 13 देशों में संपत्तियां और बैंक खाते

  • Updated on 8/27/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आईएनएक्स मीडिया (INX Media Case) धनशोधन एवं भ्रष्टाचार मामलों में आरोप झेल रहे पूर्व वित्त मंत्री (Former Finance Minister) और कांग्रेस (Congress) के कद्दावर नेता पी. चिदंबरम (P.Chidambaram) दोनों ओर से फंस रहे हैं। एक तरफ वह 30 अगस्त तक सीबीआई रिमांड (CBI Remand) पर हैं तो वहीं दूसरी तरफ इसी केस में चिदंबरम की गिरफ्तारी को लेकर ईडी (ED) शिकंजा कस रही है। दरअसल, ईडी ने कोर्ट में दाखिल हलफनामे में कहा है कि चिदंबरम की 13 देशों में संपत्तियां और बैंक खाते हैं। वहीं, चिदंबरम ने ईडी के हलफनामे पर कहा कि जिन संपत्तियों और बैंक खातों का हवाला दिया जा रहा है वह सभी वैध हैं।

जज ने चिदंबरम को कहा 'किंगपिन' तो भड़के सिब्बल, कहा- ED के नोट को कोर्ट ने किया कॉपी-पेस्ट

पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के वकील ने मंगलवार को उच्चतम न्यायालय में सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा आईएनएक्स मीडिया धनशोधन मामले में तीन तारीखों पर उनके मुवक्किल से की गई पूछताछ का लिखित ब्यौरा उपलब्ध कराने की मांग की।

J&K: सेना ने संयुक्त ऑपरेशन के दौरान बारामूला में दो आतंकियों को धर दबोचा

न्यायमूर्ति आर. भानुमति और न्यायमूर्ति ए.एस. बोपन्ना की पीठ धन शोधन मामले में चिदंबरम की अग्रिम जमानत रद्द करने के दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ दायर अपील पर सुनवाई कर रही है। चिदंबरम का पक्ष रख रहे वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा कि आरोपी की हिरासत मांगने के लिए प्रवर्तन निदेशालय अचानक ही और पीछे से ‘‘पीछे से’’ न्यायालय को नहीं दे सकता है।

शीर्ष अदालत ने निदेशालय द्वारा दर्ज आईएनएक्स मीडिया धन शोधन मामले में चिदंबरम को गिरफ्तारी से दी गई अंतारिम राहत मंगलवार तक के लिए बढ़ा दी थी।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.