Thursday, Jun 01, 2023
-->
ioa sets up committee to probe allegations against wrestling federation chief brij bhushan

कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृज भूषण पर लगे आरोपों की जांच के लिए IOA ने कमेटी गठित की

  • Updated on 1/20/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह पर चोटी के पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए शुक्रवार को सात सदस्यीय समिति गठित की जिसमें एमसी मैरीकॉम और योगेश्वर दत्त जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं। 

WFI प्रकरण पर कांग्रेस ने कहा - कुश्ती महासंघ को भंग किया जाए, PM मोदी दें जवाब 

दिग्गज मुक्केबाज मैरीकॉम और पहलवान योगेश्वर के अलावा इस पैनल में तीरंदाज डोला बनर्जी और भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के अध्यक्ष सहदेव यादव भी शामिल हैं। यह फैसला आईओए की कार्यकारी परिषद की आपात बैठक में लिया गया। इस बैठक में आईओए अध्यक्ष पीटी उषा और संयुक्त सचिव कल्याण चौबे के अलावा अभिनव बिंद्रा और योगेश्वर जैसे खिलाड़ियों ने भी भाग लिया। 

केजरीवाल सरकार ने फिनलैंड ट्रेनिंग प्रोग्राम की फाइल फिर उपराज्यपाल को भेजी

शिवा केशवन विशेष आमंत्रित के रूप में बैठक में शामिल हुए। इससे पहले विरोध कर रहे पहलवानों ने आईओए से बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए जांच समिति के गठन की मांग की। 

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को एक बार फिर 40 दिन की मिली पैरोल

इससे एक दिन पहले पहलवानों ने इस खेल प्रशासक के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज कराने की धमकी दी थी। आईओए अध्यक्ष उषा को लिखे पत्र में पहलवानों ने डब्ल्यूएफआई की ओर से (कोष में) वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगाने के अलावा दावा किया कि राष्ट्रीय शिविर में कोच और खेल विज्ञान स्टाफ ‘बिल्कुल अक्षम' हैं।

आरोपों को लेकर बृजभूषण के बेटे ने दी सफाई 
भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के बेटे प्रतीक ने शुक्रवार को कहा कि उनके पिता 22 जनवरी को खेल संस्था की आम सालाना बैठक (एजीएम) के बाद अपने खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों पर बयान जारी करेंगे। देश के कुछ शीर्ष पहलवानों ने ये आरोप लगाये हैं जिसमें विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और रवि दहिया शामिल हैं। 

पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए अब सरकारी कर्मियों ने कसी कमर, सरकार को चेताया

डब्ल्यूएफआई प्रमुख ने आज सुबह अपने गृहनगर पर प्रेस कांफ्रेंस बुलायी थी। हालांकि सात घंटे की देरी के बाद उनके बेटे यह घोषणा की। प्रतीक गोंडा सदर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक भी हैं। प्रतीक ने मीडिया से कहा, ‘‘मैं अपने पिता की ओर से यहां आया हूं और मैं आप सभी को सूचित करना चाहूंगा कि हम 22 जनवरी को डब्ल्यूएफआई की एजीएम के बाद ही लिखित बयान जारी करेंगे। '' उन्होंने कहा, ‘‘हम पूरे भारत में महासंघ के सदस्यों से इस मुद्दे पर चर्चा करना चाहते हैं और फिर कोई फैसला करेंगे। हम जो भी फैसला लेंगे, उसे लिखित बयान के जरिये मीडिया को सूचित करेंगे। ''

लोन धोखाधड़ी मामले में कोर्ट ने वेणुगोपाल धूत को दी अंतरिम जमानत, CBI को लगाई फटकार 

 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.