नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने आंध्र प्रदेश के गंगावरम स्थित अडाणी समूह के बंदरगाह को एलपीजी के आयात के लिए साथ जोड़ने से संबंधित शुरुआती समझौते पर बृहस्पतिवार को स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि समूह के साथ उसका ‘लो-या-चुकाओ' समझौता नहीं हुआ है। तृणमूल कांग्रेस की लोकसभा सदस्य महुआ मोइत्रा ने अडाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड के तहत संचालित गंगावरम बंदरगाह को किसी निविदा के बगैर ही आईओसी का एलपीजी आयात केंद्र बनाए जाने पर सवाल उठाए थे।
अगर मांगें नहीं मानी गईं तो प्रदर्शन तेज किए जाएंगे : लद्दाख के समूह
आईओसी ने मोइत्रा के इस आरोप पर अपनी स्थिति स्पष्ट करने के साथ ही अडाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड के इस बारे में समझौता ज्ञापन होने संबंधी बयान से अलग राय जाहिर करते हुए कहा कि उसने सिर्फ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। अडाणी पोर्ट्स ने अपने तिमाही नतीजों की घोषणा के बाद जारी एक बयान में कहा था, ‘‘गंगावरम बंदरगाह पर एलपीजी भंडारण सुविधा के निर्माण के लिए आईओसी के साथ ‘लो-या-चुकाओ' समझौते को लेकर एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं।'
BCC डॉक्यूमेंट्री को बैन करने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में नई जनहित याचिका
मोइत्रा ने अडाणी समूह की कंपनी के इस बयान को ‘खुलेआम चोरी' बताते हुए बुधवार को ट्विटर पर कहा था कि इसके लिए न तो कोई निविदा जारी की गई और न ही किसी सीवीसी मानक का पालन किया गया। उन्होंने अपने ट्वीट में पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी और मुख्य सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) को टैग करते हुए कहा था, ‘कारोबार को विजाग बंदरगाह से गंगावरम ले जाया जा रहा है। कोयला, गैस के बाद अब हरेक परिवार के चूल्हे से निकाला जा रहा है। शर्मनाक।'
दिल्ली हज समिति चुनाव में कौसर जहां की जीत : AAP ने एलजी सक्सेना के खिलाफ खोला मोर्चा
इस आरोप पर आईओसी ने बृहस्पतिवार को कई ट्वीट के जरिये अपनी स्थिति साफ करने की कोशिश की। उसने कहा, ‘आईओसी ने एपीएसईजेड के साथ अभी तक सिर्फ एक गैर-बाध्यकारी एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। अभी कोई बाध्यकारी समझौता या ‘लो-या-चुकाओ' समझौता नहीं हुआ है।' इसके साथ ही सार्वजनिक की पेट्रोलियम कंपनी ने कहा कि वह एलपीजी के आयात के लिए किसी बंदरगाह को चुनते समय कोई निविदा नहीं जारी करती है। आईओसी ने कहा, ‘एलपीजी टर्मिनल की सेवाएं लेने के लिए तेल विपणन कंपनियां वाजिब लागत पर उपलब्ध ढांचागत सुविधाओं का मूल्यांकन करती हैं।
मोदी सरकार ने नौकरशाह ललिता लक्ष्मी को PMO में निदेशक किया नियुक्त
इसके लिए अलग से कोई निविदा नहीं मंगाई जाती है।' पेट्रोलियम कंपनी ने कहा कि वह कांडला, मुंद्रा, दाहेज, मुंबई, मंगलुरु, हल्दिया, विजाग और एन्नोर समेत कई बंदरगाहों पर एलपीजी का आयात करती है। इसके अलावा कोच्चि और पारादीप में भी एलपीजी आयात टर्मिनल बन रहे हैं जिनका इस्तेमाल आगे किया जाएगा। आईओसी ने कहा कि गंगावरम बंदरगाह पर बड़े जहाजों को एलपीजी उतारने की सुविधा होगी। इसके साथ विजाग बंदरगाह का भी इस्तेमाल जारी रहेगा।
Deepika को याद आया अपना पुराना प्यार, Ranbir Kapoor संग शेयर की यह...
'फैमिली मैन' से लेकर 'मिर्जापुर' तक, इन 5 सुपरहिट वेब सीरीज के आने...
नेपाल के प्रधानमंत्री से मिले PM मोदी, कहा- रिश्तों को देंगे हिमालय...
Varun Tej इसी महीने अपनी गर्लफ्रेंड संग करने जा रहे हैं सगाई, सामने...
वाणिज्यिक सिलेंडर के दाम 83.5 रुपये घटे, विमान ईंधन कीमतों में भी...
अमित शाह का बड़ा ऐलान- मणिपुर हिंसा की जांच करेगा न्यायिक आयोग
10 YRS of YJHD: दीपिका, रणबीर संग फिल्म की टीम ने जमकर की पार्टी,...
साक्षी हत्याकांड: अदालत ने आरोपी की हिरासत तीन दिन बढ़ाई
उम्मीद से ज्यादा चालक और शातिर निकला साहिल, जानता है कानूनी...
लोगों को पांच सौ का नोट दिखा धरा देते थे कागज की गड्डी, 3 ठग गिरफ्तार