Thursday, Sep 28, 2023
-->
ipl-11-four-indians-players-included-in-top-5-batsmen-and-bowlers-list

IPL-11: विदेशी खिलाड़ियों को पछाड़कर इस लिस्ट में टॉप पर आए ये भारतीय

  • Updated on 5/8/2018

नई दिल्ली/शशांक याज्ञनिक। इंडियन प्रीमियर लीग-11 (आईपीएल) में अब तक 39 मैच खेले जा चुके हैं लेकिन विदेशी दिग्गजों के बीच भारतीय खिलाड़ी खूब धूम मचा रहे हैं। पिछले सीजन में भारतीय गेंदबाजों ने तो शानदार प्रदर्शन किया ही था लेकिन इस सीजन भारतीय टीम में खेलने वाले खिलाड़ियों के अलावा युवा भारतीय खिलाड़ियों ने सबको काफी प्रभावित किया है। 

लगभग आईपीएल में हर दिन कोई न कोई आंकड़े सामने आते हैं। इस आईपीएल सीजन में भी एक अनोखा आंकड़ा सामने आया है। आईपीएल-11 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट के टॉप-5 खिलाड़ियों में 4 भारतीय खिलाड़ी हैं।  

आईपीएल-11 के टॉप-5 में 4 भारतीय बल्लेबाज-

अंबाती रायडू- आईपीएल का ये सीजन अंबाती रायडू के लिए शानदार लग रहा है। रायडू आईपीएल-11 में चैन्नई सुपर किंग्स टीम से खल रहे हैं। इस समय वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर हैं और ऑरेंज कैप पर अपना कब्जा जमाए हुए हैं। रायडू ने इस सीजन में अब तक 10 मैच खेले हैं और 42.30 के औसत के साथ 423 रन बनाए हैं। वहीं उनका का स्ट्राइक रेट 151.61 रहा है। साथ ही रायडू ने टीम को मैच जिताने में कई बार अहम पारियां खेली हैं जिसमें 82 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है। 10 मैचों में उन्हों 2 अर्धशतक भी लगाए थे।

सूर्यकुमार यादव- मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव आईपीएल-11 में मुंबई की टीम के लिए बतौर ओपनिंग बल्लेबाज खेल रहे हैं। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में यादव तीसरे नंबर पर हैं। यादव ने इस आईपीएल सीजन में 10 मैचों में 39.90 के औसत से 399 रन बनाए हैं। वहीं उनका स्टाइक रेट 132.11 का था। इस दौरान यादव ने 72 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी भी खेली थी। 10 मैचों में यादव ने शान दार बल्लेबाजी करते हुए 4 अर्धशतक भी जड़े थे।  

विराट कोहली- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली की टीम आईपीएल-11 में फ्लॉप दिख रही है लेकिन कोहली का रह बार की तरह शानदार प्रदर्शन जारी है। कोहली ने खेले हुए 10 मैचों में 49.50 के औसत से 396 रन बनाए हैं। इस दौरान कोहली ने 3 अर्धशतक भी लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 135.15 का रहा। इस आईपीएल सीजन में कोहली ने एक मैच में 92 रनों की नाबाद पारी भी खेली थी।

ऋषभ पंत- युवा विस्पोटक बल्लेबाजों की अगर बात की जाए तो दिल्ली डेयरडेविल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंता का नाम सबसे ऊपर दिखाई देता है। पंत ने आईपीएल-11 में खेले गए 10 मैचों में 39.30 के औसत के साथ 3 अर्धशतकों की मदद से 393 रन बनाए हैं। पंत इस लिस्ट में कोहली के बाद 5वें स्थान पर हैं। पंत ने खेले गए सभी मैचों में औसतन 173.12 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

आईपीएल-11 के टॉप-5 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में 4 भारतीय-

उमेश यादव- उमेश यादव आईपीएल-11 में बैंगलोर की टीम रहे हैं। उमेश शानदर प्रदर्शन करते हुए इस लिस्ट में पहले  स्थान पर बरकरार हैं। इसी के साथ उनके पास परपल कैप भी मौजूद है। उमेश ने इस साल 10 मैचों में 8.14 की इकॉनोमी से गेंदबाजी करते हुए 14 विकेट अपने नाम किए हैं। 

हार्दिक पांड्या- मुंबई टीम में बतौर ऑल राउंडर खेल रहे हार्दिक पांड्या बल्ले से तो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं लेकिन सबसे ज्यादा विकेट ने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। पांड्या ने 9 मैचों में खेलते हुए 8.49 की इकॉनोमी के साथ 14 विकेट हासिल किए हैं।

सिद्धार्थ कॉल- सनराइजर्स हैदराबाद के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक सिद्धार्थ कॉल इस लिस्ट में अभी तीसरे स्थान पर है। कॉल ने इस आईपीएल में 10 मैचों में खेलते हुए 13 विकेट अपने नाम किए। अपनी किफायती गेंदबाजी के कारण कॉल में टीम की तरफ से डेथ ओवर्स में गेंदबाजी करते हुए देखे जाते हैं। उन्होंने अब तक खेले हुए मैचों में 7.05 की शानदार इकॉनोमी से गेंजबाजी की है।

 

मयंक मारकंडे- मुंबई के युवा गेंदबाज मयंक मारकंडे ने सभी को काफी प्रभावित किया है और वो इस लिस्ट में अभी 5वें स्थान पर मौजूद हैं। लेग स्पिनर मयंक मारकंडे ने इस आईपीएल सीजन में महेंद्र सिंह धोनी समेत एक से एक धुरंधारों को अपना शिकार बनाया है। मारकंडे ने अबतक 10 मैचों में 13 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने 7.96 की इकॉनोमी से गेंदबाजी की हैं और एक मैच में 4 विकेट भी अपने नाम किए हैं।   

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.