Thursday, Mar 30, 2023
-->
ipl-11-mumbai-indians-vs-kings-xi-punjab

IPL-11: पंजाब का मुंबई के सामने टूट पाएगा हार का क्रम !

  • Updated on 5/16/2018

नई दिल्ली/शशांक याज्ञनिक। इंडियन प्रीम्यर लीग-11 (आईपीएल) आज मुंबई इंडियंस और किंग्स XI पंजाब के बीच खेला जाना है। ये मैच रात 8 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। इस सीजन दोनों टीमें एक बार आमने-सामने हो चुकी हैं और इस मैच में मुंबई ने बाजी मारी थी।

आईपीएल-11 में दोमों टीमें 12-12 मैच खेल चुकी हैं। मुंबई को जहां को 12 में से 5 मैचों में जीत मिली वहीं पंजाब ने 6 मैच जीते हैं। प्वॉइंट्स टेबल में मुंबई जहां छठे स्थान पर है वहीं पंजाब 5वें स्थान पर मौजूद है।

मुंबई का प्लेऑफ में क्वॉलिफाई करना मुश्किल-
मुंबई ने 12 में से 5 मैच जीते हैं और टीम के खाते में अभी 10 अंक हैं। प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए 16 अंक होने चाहिए। अगर 14 अंक भी हैं तो भी टीम रन रेट के आधार पर प्लेऑफ में क्वॉलिफाई कर सकती है लेकिन अब मुंबई के लिए ये आखिरी उम्मीद है। अब एक भी मैच मे हार मुंबई के प्लेऑफ में खेलने के मनसूबे पर पानी डाल सकती है। 

वहीं पिछले मैच से पहले मुंबई अच्छी लय में दिख रही थी लेकिन राजस्थान के खिलाफ खेले पिछले मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा था। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने राजस्थान के सामने 169 रनों का लक्ष्य रखा था। मुंबई के गेंदबाजी राजस्थान के सामने काफी कमजोर दिखाई दी और मेहमान टीम ने इस मैच में मुंबई को 7 विकेट के हरा दिया था।

इस मैच में जीत दर्ज करने के लिए मुंबई को पंजाब के सलामी बल्लेबाजों को जल्द आउट करना होगा। साथ ही बल्लेबाजी में भी टीम को हर मैच की तरह इस मैच में भी अच्छी शुरुआत मिलती है तो उसे बरकरार रखते हुए अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

पंजाब के खराब बल्लेबाजी-
पिछले कुछ मैचों में पंजाब के लिए एक परेशानी देखने को मिली है। टीम की पूरी बल्लेबाजी ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल और क्रिस गेल पर निर्भर करती है। अगर ये दोनों बल्लेबाज नहीं चलते तो टीम अच्छा स्कोर नहीं बना पाती। ऐसा ही पिछले मैच में देखने को मिला था। अपने पिछले में बैंगलोर के खिलाफ टीम के दोनों ओपनर्स नहीं चले तो टीम सिर्फ 88 रन ही बना पाई थी। इस मैच को बैंगलोर ने 10 विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया था।

संभावित टीमें-
मुंबई इंडियंस-
 इविन लुईस, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा (कप्तान), हार्डिक पांड्य, जेपी डुमिनी, ईशान किशन, क्रुणल पांड्य, बेन कटिंग, मिशेल मैकक्लेनाघन, मयंक मार्कांडे, जसप्रित बुमरा।

किंग्स XI पंजाब-लोकेश राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, हारून फिंच, मार्कस स्टोइनिस / मुजीब उर रहमान, एक्सार पटेल, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), एंड्रयू टाई, बारिंदर सरन, अंकित राजपूत।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.