Tuesday, Mar 21, 2023
-->
ipl 2020 dhoni chennai easily defeated kohli rcb rkdsnt

IPL 2020 : धोनी की चेन्नई ने कोहली की RCB को आसानी से हराया

  • Updated on 10/25/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आईपीएल के 13वें सीजन से बाहर होने के कगार पर खड़ी 3 बार की चैंपियन चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 8 विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही चेन्नई इस सीजन की चौथी जीत हासिल करके प्‍लेऑफ की अपनी एक आशा बचाने में कामयाब हो गई है। 

हालांकि धोनी की टीम के लिए प्‍लेऑफ का रास्ता अभी भी काफी मुश्किलों भरा है। चेन्नई टीम को जहां अपने बचे हुए सभी मैच जीतने होंगे, वहीं बाकी टीमों की हार-जीत पर भी निर्भर रहना पड़ेगा। बता दें कि पहले बल्‍लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को सिर्फ 146 रनों का लक्ष्‍य दिया था। 
 

 विराट कोहली ने अर्धशतक लगाया और एबी डिविलियर्स के साथ क्रीज पर पर्याप्त समय बिताया लेकिन इसके बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) रविवार को यहां चेन्नई सुपरकिंग्स की कसी हुई गेंदबाजी के सामने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में छह विकेट पर 145 रन ही बना पाया। पिच धीमी है और ऐसे में रन बटोरना आसान नहीं था। 

कोहली ने 43 गेंदें खेली और 50 रन बनाये लेकिन इसमें केवल एक चौका और एक छक्का शामिल है। डिविलियर्स 36 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 39 रन ही बना पाये। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 82 रन की साझेदारी की। आरसीबी ने अंतिम तीन ओवरों में केवल 20 रन बनाये और इस बीच चार विकेट गंवाये।      चेन्नई की तरफ से सैम कुरेन ने तीन ओवर में 19 रन देकर तीन जबकि दीपक चाहर ने चार ओवर में 31 रन देकर दो विकेट लिये। 

आरसीबी ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरोन ङ्क्षफच (11 गेंदों पर 15) और देवदत्त पडिक्कल (21 गेंदों पर 22) ने पहले विकेट के लिये 31 रन ही जोड़े और फिर से लंबी भागीदारी निभाने में नाकाम रहे। पडिक्कल का कैच फाफ डु प्लेसिस के बेहतरीन प्रयास से सीमा रेखा पर रितुराज गायकवाड़ ने लिया। 

डिविलियर्स और कोहली चेन्नई के स्पिनरों इमरान ताहिर (चार ओवरों में 30 रन), मिशेल सेंटनर (चार ओवर, 23 रन एक विकेट) और रविंद्र जडेजा (तीन ओवर में 20 रन) के सामने बीच के ओवरों में खुलकर नहीं खेल पाये। कोहली ने 28वीं गेंद का सामना करते हुए अपना पहला चौका लगाया। आरसीबी 15वें ओवर में तिहरे अंक में पहुंचा। 

कोहली ने आखिर में जडेजा पर पारी का दूसरा छक्का लगाया। यह आईपीएल में उनका 200वां छक्का है। वह यह उपलब्धि हासिल करे वाले पांचवें बल्लेबाज हैं। इस सूची में क्रिस गेल (336 छक्के) के बाद दूसरे नंबर पर काबिज डिविलियर्स (231) अपनी पारी का पहला छक्का जडऩे के प्रयास में लांग आन पर कैच दे बैठे। मोईन अली (01) ने भी कैच का अभ्यास कराया। कोहली ने 42 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया लेकिन इसके बाद डुप्लेसिस के बेहतरीन प्रयास से पवेलियन लौट गये। क्रिस मौरिस (दो) भी आखिरी ओवरों में जलवा नहीं दिखा पाये। 


आरसीबी स्कोर 

देवदत्त पडिक्कल का गायकवाड़ बो सैंटनर 22     आरोन 
फिंच का गायकवाड़ बो कुरेन 15 
विराट कोहली का डुप्लेसिस बो कुरेन 50 
एबी डिविलियर्स का डुप्लेसिस बो चाहर 39 
मोईन अली का सैंटनर बो कुरेन 01
क्रिस मौरिस बो चाहर 02
गुरकीरत सिंह नाबाद 02
वाशिंगटन सुंदर नाबाद 05

अतिरिक्त (लेग बाई 02, नोबाल 02, वाइड 05) 09 
कुल (20 ओवर में, छह विकेट पर) 145 
विकेट पतन : 1-32, 2-46, 3-128, 4-132, 5-138, 6-139 

गेंदबाजी ---
    चाहर 4-0-31-2
    मोनू कुमार 2-0-20-0
    कुरेन 3-0-19-3
    सैंटनर 4-0-23-1
    ताहिर 4-0-30-0
    जडेजा 3-0-20-0 


 

comments

.
.
.
.
.