नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन का 13वां मुकाबला आज मुंबई इंडियंस (MI) और किंग्स इलेवन पंजाब (Kings xi Punjab) के बीच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना कर चुकी हैं। ऐसे में अब दोनों ही टीमें पिछली हार को भुलाकर जीत के जज्बे के साथ मैदान में उतरेंगी।
IPL 2020 KKR vs RR: KKR के हाथ लगी बड़ी जीत, राजस्थान रॉयल्स को दी 37 रनों से मात
पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा पंजाब को अगर यहां बात किंग्स इलेवन पंजाब की करें तो टीम ने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को 224 रन का लक्ष्य दिया, लेकिन टीम की कड़ी मेहनत के बाद भी ये मैच हाथ से निकल गया था, वहीं दूसरी ओर मुंबई इंडिंयस के बेहतरीन खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड और इशान किशन के दमदार प्रदर्शन की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 202 रन के लक्ष्य तक पहुंचने का प्रयास किया, लेकिन सुपर ओवर में उसे दो अंक गंवाने पड़े।
IPL 2020: सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली के बीच मुकाबला आज, जानें कौन किस पर पड़ सकता है भारी
दोनों टीमें कर सकती हैं ये बदलाव मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब का प्रदर्शन अब तक का लगभग एक जैसा ही रहा है। ये दोनों टीमें प्रदर्शन तो अच्छा कर रही हैं लेकिन छोटी-छोटी गलतियां उन पर भारी पड़ रही हैं। जिसके चलते मैच तक हारना पड़ जाता है। ऐसे में अब दोनों ही टीमें इस कमी को दूर करते हुए मैदान पर वापसी कर सकती हैं।
हार के बाद जय वर्धने बोले- किशन थक गया, हमें सीनियर खिलाड़िया पर भरोसा था
किंग्स इलेवन पंजाब को अपने पहले मैच में ही दिल्ली कैपिटल्स के सामने हार का सामना करना पड़ा तो वही टीम ने आरसीबी के खिलाफ अपने दूसरे मुकाबले में जबरदस्त वापसी कर पहली जीत दर्ज की थी, लेकिन रॉयल्स के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन के बाद उसे हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में टीम अब आज के मुकाबले में कुछ जरूरी बदलाव के साथ मैदान में उतर सकती है।
IPL 2020 RCB VS MI: RCB ने जीता मैच,सुपर ओवर में हुआ फैसला
वहीं दूसरी ओर मुंबई इंडियंस की टीम को बिना किसी बदलाव के कुछ बारीक गलतियों को दोहराने से बचना होगा। टीम के कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और इशान किशन जैसे बेहतरीन बल्लेबाज मैच का कभी रुख बदलने का दमखम रखते हैं। इस समय मुंबई को अपनी गेदबाजी पर जरूर ध्यान रखना होगा। मुंबई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फॉर्म में न चलना टीम के लिए मुश्किल में डाल सकता है।
किंग्स इलेवन पंजाब केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शेल्डन कॉटरेल, क्रिस गेल, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, जेम्स नीशाम, निकोलस पूरण, इशान पोरेल, अर्शदीप सिंह, मुरुगन अश्विन, कृष्णप्पा गौतम, हरप्रीत बराड़, दीपक हुड्डा, क्रिस जोर्डन, सरफराज खान, मनदीप सिंह, दर्शन नलकांडे, रवि बिश्नोई, सिमरन सिंह, जगदीश सुचित, ताजिंदर सिंह, हार्डस विलोजेन।
मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा (कप्तान) हार्दिक पंड्या, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकुल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, इशान किशन, जेम्स पैटिनसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, मिशेल मैकलानेगेन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर-नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डिकॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रेन दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया, स्थिति का...
देश का एक ऐसा गांव जहां पैदा होते ही हो जाती है बच्चे की मौत, 500...
टाटा नेक्सन ईवी मैक्स में आया नया अपडेट, ये खास फीचर्स हुआ शामिल
रेल हादसे में 261 की मौत, राहत एवं बचाव कार्य में वायुसेना के विमान...
हाई कोर्ट से अंतरिम राहत मिलने के बाद बीमार पत्नी से मिलने पहुंचे...
ओडिशा ट्रेन एक्सिडेंट इतिहास की भीषण दुर्घटना में से एक, पढ़ें कब- कब...
BJP ने बालासोर ट्रेन हादसे के बाद शनिवार को सरकार का वर्षगांठ...
रेल मंत्री ने रेल दुर्घटना स्थल का दौरा किया, कहा- राहत एवं बचाव...
अंकिता भंडारी के परिजन ने की हत्याकांड की पैरवी कर रहे विशेष लोक...
हरियाणा : पुरानी पेंशन की बहाली के लिए सरकारी कर्मचारियों का साइकिल...