नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सूर्यकुमार यादव की बेहतरीन पारी की बदौलत से मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 48वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 5 विकेट से परास्त कर दिया। इसके साथ ही मुंबई प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। सूर्यकुमार ने तूफानी पारी खेलते हुए नाबाद 79 रन बनाए। मुंबई ने आरसीबी के लक्ष्य को 19 ओवर और 1 गेंद में 5 विकेट गंवाकर 166 रन बनाकर हासिल कर लिया। सूर्यकुमार ने सिराज की गेंद पर चौका जमाकर टीम को जीत दिलाई।
इससे पहले देवदत्त पडिक्कल की अर्धशतकीय पारी की बदौलत आरसीबी ने मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 165 रन का लक्ष्य रखा। आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 164 रन बनाए। पडिक्कल ने तूफानी पारी खेली और 45 गेंदों में 74 रन बनाए। पडिक्कल को छोड़कर आरसीबी के बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया। वहीं, जोश फिलिप ने 24 गेंदों में 33 रन बनाए।
मुंबई ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बैटिंग करने उतरी आरसीबी को 8वें ओवर में पहला झटका लगा है। ओपनर पडिक्कल 24 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हुए हैं। राहुल चाहर ने उनका विकेट लिया।
आरसीबी को 16वें ओवर में तीसरा झटका है। एबी डिविलियर्स 12 गेंदों में 15 रन बनाकर पोलार्ड के शिकार हुए। पोलार्ड ने डिविलियर्स को राहुल चाहर के हाथों कैच कराया। इसके बाद शिवम दूबे 2 रन बनाकर आउट हो गए। आरसीबी की टीम का स्कोर 16 ओवर में 4 विकेट पर 131 रन है। आज के मैच में भी रोहित शर्मा नहीं थे।
मुंबई इंडियंस मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): इशान किशन, क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, हार्दिक पांड्या, जेम्स पैटिनसन, राहुल चाहर, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), क्रुणाल पांड्या, ट्रेंट बाउल्ट, जसप्रित बुमराह
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): देवदत्त पडिक्कल, जोश फिलिप (विकेट कीपर), विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, गुरकीरत सिंह मान, डेल स्टेन, मोहम्मद सिराज, शिवम दूबे, क्रिस मॉरिस, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
‘इंडिया' गठबंधन के घटक दलों ने राष्ट्रीय स्तर पर जाति आधारित जनगणना...
जदयू को छोड़ने वाले अजय आलोक को भाजपा ने राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त...
CBI ने दो मणिपुरी किशोर छात्रों की हत्या के मामले में 4 लोगों को...
बिहार में जाति आधारित आंकड़े आने के बाद राहुल गांधी बोले- भारत के...
गांधीवाद पर पाखंड और गोडसे का महिमामंडन करने वालों को बेनकाब करेगी...
अजय माकन को पवन बंसल की जगह कांग्रेस का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया
बंगाल की जनता के बकाए का भुगतान होने तक आंदोलन जारी रहेगा: TMC नेता...
SEBI ने सूचीबद्ध कंपनियों के लिए अफवाह का खंडन या पुष्टि करने की...
दिल्ली में ISIS का मोस्ट वांटेड आतंकवादी शाहनवाज गिरफ्तार
राहुल गांधी पहुंचे अमृतसर, स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था