Wednesday, May 31, 2023
-->
ipl auction 2022: auctioneer hugh adams fainted during the auction

IPL Auction 2022: नीलामी के दौरान बेहोश हुए नीलामीकर्ता ह्यू एडमीड्स

  • Updated on 2/12/2022

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। अनुभवी नीलामीकर्ता ह्यू एडमीड्स शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी के पहले सत्र के दौरान ब्लड प्रेशर गिरने (निम्न रक्तचाप) के कारण बेहोश होकर गिर गये लेकिन मेडिकल चेक-अप के बाद वह अब ठीक हैं।

अनुभवी खेल प्रस्तोता चारू शर्मा को बची हुई नीलामी की जिम्मदारी सौंपी गयी है क्योंकि एडमीड्स चिकित्सकों की देखरेख में हैं। एडमीड्स (60 वर्ष) नीलामी करते हुए ही बेहोश हो गये जिससे नीलामी में समय से पहले लंच कर दिया गया।     

बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के सूत्र ने बताया, ‘डॉक्टरों ने उनकी जांच की। वह अब ठीक हैं, उनका रक्तचाप अचानक नीचे आ गया था और उनके अचानक बेहोश होकर गिरने का यही कारण था। पूरे चेक-अप के बाद ही हमें और कुछ पता चल पायेगा।’

बीसीसीआई प्रवक्ता ने बाद में कहा, ‘उनकी हालत स्थिर है और हम बाद में और अपडेट देंगे।’ एडमीड्स दुनिया भर में 2700 नीलामी से ज्यादा कर चुके हैं जिनमें मुख्यत: कारों की नीलामी शामिल है । इसमें एस्टन मार्टिन भी शामिल है जिसका इस्तेमाल एक जेम्स बांड फिल्म में किया गया था।

उन्होंने श्रीलंकाई लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा का नाम नीलामी के लिये पुकारा था, तभी वह गिर पड़े। उन्हें तुरंत ही मेडिकल चिकित्सा के लिये स्ट्रेचर पर ले जाया गया। बीसीसीआई सूत्र ने कहा, ‘बैक- अप योजना के तहत चारू आ चुके हैं और बची हुई नीलामी करायेंगे।’ चारू शर्मा आईपीएल के पहले सत्र के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थे।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.