नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। अनुभवी नीलामीकर्ता ह्यू एडमीड्स शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी के पहले सत्र के दौरान ब्लड प्रेशर गिरने (निम्न रक्तचाप) के कारण बेहोश होकर गिर गये लेकिन मेडिकल चेक-अप के बाद वह अब ठीक हैं।
अनुभवी खेल प्रस्तोता चारू शर्मा को बची हुई नीलामी की जिम्मदारी सौंपी गयी है क्योंकि एडमीड्स चिकित्सकों की देखरेख में हैं। एडमीड्स (60 वर्ष) नीलामी करते हुए ही बेहोश हो गये जिससे नीलामी में समय से पहले लंच कर दिया गया।
बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के सूत्र ने बताया, ‘डॉक्टरों ने उनकी जांच की। वह अब ठीक हैं, उनका रक्तचाप अचानक नीचे आ गया था और उनके अचानक बेहोश होकर गिरने का यही कारण था। पूरे चेक-अप के बाद ही हमें और कुछ पता चल पायेगा।’
Hugh Edmeades, the IPL Auctioneer, had an unfortunate fall due to Postural Hypotension during IPL Auction this afternoon. The medical team attended to him immediately after the incident & he is stable. Charu Sharma will continue with the Auction proceedings today: IPL (Pic: IPL) pic.twitter.com/Kxk4aRwUW1 — ANI (@ANI) February 12, 2022
Hugh Edmeades, the IPL Auctioneer, had an unfortunate fall due to Postural Hypotension during IPL Auction this afternoon. The medical team attended to him immediately after the incident & he is stable. Charu Sharma will continue with the Auction proceedings today: IPL (Pic: IPL) pic.twitter.com/Kxk4aRwUW1
बीसीसीआई प्रवक्ता ने बाद में कहा, ‘उनकी हालत स्थिर है और हम बाद में और अपडेट देंगे।’ एडमीड्स दुनिया भर में 2700 नीलामी से ज्यादा कर चुके हैं जिनमें मुख्यत: कारों की नीलामी शामिल है । इसमें एस्टन मार्टिन भी शामिल है जिसका इस्तेमाल एक जेम्स बांड फिल्म में किया गया था।
उन्होंने श्रीलंकाई लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा का नाम नीलामी के लिये पुकारा था, तभी वह गिर पड़े। उन्हें तुरंत ही मेडिकल चिकित्सा के लिये स्ट्रेचर पर ले जाया गया। बीसीसीआई सूत्र ने कहा, ‘बैक- अप योजना के तहत चारू आ चुके हैं और बची हुई नीलामी करायेंगे।’ चारू शर्मा आईपीएल के पहले सत्र के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थे।
कोर्ट ने व्हाट्सऐप के जरिए समन भेजने के लिए दिल्ली पुलिस को लिया आड़े...
2000 रुपये के नोट से जुड़े हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में दी...
हरिद्वार में साक्षी मलिक को छोड़कर बाकी सभी पहलवान अपने घर लौटे, किया...
NSUI ने DU पाठ्यक्रम में हिंदुत्व विचारक सावरकर को शामिल करने का किया...
भाजपा सांसद बृजभूषण बोले- अगर मेरे ऊपर लगा एक भी आरोप साबित हुआ तो...
Viral Video: बुजुर्ग दादी ने किया ऐसा जबरदस्त डांस, देख आपके भी छूट...
सिंगर केके की हुई थी हार्ट अटैक से मौत, दिल का दौड़ा पड़ने के ये हैं...
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की फिर बढ़ी कीमत, अब इतने रुपये में होगी बिक्री
Priyanka Chopra के पेमेंट वाले मुद्दे पर Kangana ने किया रिएक्ट, किया...
साक्षी की हत्या से पहले साहिल ने इंस्टाग्राम पर लिखा- दुनिया चैन से...