Friday, Dec 01, 2023
-->
ipl-starts-from-8-o-clock-on-march-23

हो जाएं तैयार, 23 मार्च की रात 8 बजे से शुरू होगा IPL का महासंग्राम

  • Updated on 3/7/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। प्रशासकों की समिति (COA) के प्रमुख विनोद राय ने गुरुवार को कहा कि 23 मार्च से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के सभी लीग मैच पहले की तरह रात आठ बजे से खेले जाएंगे। दोपहर बाद के मैच चार बजे से जबकि रात के मैच आठ बजे से होंगे।

अटकलबाजियां थी कि बीसीसीआई पर रात के मैचों का समय बदलकर सात बजे करने का दबाव है लेकिन बोर्ड मैच को आठ बजे शुरू करने के फैसले पर ही अडिग रहा। सीओए की बैठक के बाद राय ने कहा, ‘मैच रात आठ बजे से शुरू होंगे।’ पिछले साल भी लीग मैच आठ बजे से शुरू हुए थे लेकिन फाइनल और प्लेआफ के अन्य मैच सात बजे से शुरू हुए थे।

भारत - ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला कल, रांची में होगा धोनी का आखिरी मैच!

नहीं होगी ओपनिंग सेरेमनी
बीसीसीआई का प्रशासन देख रहे सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित दो सदस्यीय प्रशासकों की समिति (सीओए) ने फैसला किया है कि आईपीएल 2019 में उद्घाटन समारोह नहीं किया जाएगा। उद्घाटन समारोह पर खर्च होने वाली धन राशि पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के परिवारों को दी जाएगी।

प्रशासकों की समिति के प्रमुख विनोद राय ने कहा, 'हम इस बार आईपीएल में कोई उद्घाटन समारोह नहीं कराएंगे और इसके लिए जितना बजट रखा गया था, वह शहीदों के परिवारों को दिया जाएगा।' गत चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स 23 मार्च को आईपीएल के शुरूआती मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगा।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.