Saturday, Mar 25, 2023
-->
ipl2020 dcvkkr delhi capitals  won pragnt

IPL 2020 DC vs KKR : KKR पर भारी पड़ी दिल्ली कैपिटल्स, 18 रनों से जीता मैच

  • Updated on 10/4/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन का 16वां मुकाबला आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहा है। दोनों ही टीमें अपने पिछले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर चुकी हैं। कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है और दिल्ली को बल्‍लेबाजी के लिए न्‍योता है। दिल्ली ने  पारी की शुरुआत करते हुए 4 विकेट गवाते हुए 228 रन बनाए। दिल्ली के रनों का पीछा करने उतरी केकेआर की खराब शुरुआत हुई और मैंच 12 रनों  से हार गई।

Update--

  • KKR पर भारी पड़ी दिल्ली कैपिटल्स, 18 रनों से जीता मैच 
  • जीत के करीब KKR, 18 ओवर में स्कोर 200/7
  • कोलकाता की आधी टीम लौटी पवेलियन, 15 ओवर में स्कोर 136/6
  • कोलकाता की आधी टीम लौटी पवेलियन, 13 ओवर में स्कोर 118/6
  • कोलकाता को तीसरा झटका, 11 ओवर में स्कोर 100/3
  • कोलकाता को लगा दूसरा झटका, 9ओवर में स्कोर 82/2
  • कोलकाता को लगा पहला झटका, 7 ओवर में स्कोर 66/1
  • कोलकाता को लगा पहला झटका, 2 ओवर में स्कोर 12/1
  • दिल्ली कैपिटल्स ने KKR को दिया 229 रनों का लक्ष्य
  • अय्यर-पंत की बल्लेबाजी से दिल्ली 200 के पार, 18 ओवर में स्कोर 201/3
  • दिल्ली का 17 ओवर में स्कोर 193/2
  • दिल्ली के 150 रन पूरे, 15 ओवर में स्कोर 151/2
  • दिल्ली को लगा दूसरा झटका,12 ओवर में स्कोर 129/2
  • दिल्ली के 100 रन पूरे, 11 ओवर में स्कोर 105/1
  • दिल्ली को पहला झटका, 8 ओवर के बाद स्कोर 77/1
  • 7 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 75/0
  • 6 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 57/1
  • दिल्ली को पहला झटका, धवन 26 रन पर आउट
  • दिल्ली की तूफानी फिफ्टी

टीमें

कोलकाता नाइट राइडर्स
दिनेश कार्तिक (कप्तान), शुभमन गिल, सुनील नरेन, नितीश राणा,  इयोन मोर्गन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, शिवम मावी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, कमलेश नागरकोटी, संदीप वॉरियर, राहुल त्रिपाठी, सिद्धेश लाड, निखिल नाइक, क्रिस ग्रीन, प्रिसिध कृष्णा, लॉकी फर्ग्यूसन, रिंकू सिंह, अली खान, टॉम बैंटन, मणिमरन सिद्धार्थ।

दिल्ली कैपिटल्स :-
श्रेयस अय्यर (कैप्टन), रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, शिमरोन हेटमेयर, कैगिसो रबाडा, अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशांत शर्मा, अक्षर पटेल, संदीप लामिछाने, कीमो पॉल, डैनियल सैम्स, मोहित शर्मा, एनरिच नोर्तजे, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), अवेश खान, तुषार देशपांडे, हर्षल पटेल, मार्कस स्टोइनिस, ललित यादव।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.