Thursday, Jun 01, 2023
-->
ipl2020 kxipvscsk chennai super kings won by 10 wickets pragnt

IPL2020 KXIPvsCSK: वॉटसन-डु प्लेसिस की धांसू बैटिंग ने पंजाब को दी मात, 10 विकेट से जीता मैच

  • Updated on 10/4/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन का 18वां मुकाबला आज चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला गया। पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई ने पंजाब को 10 विकेट से मात दी है।शेन वॉटसन और डु प्लेसिस ने धमाकेदारी बल्लेबाजी करते हुए अपने फिफ्टी पूरे किए और टीम ने 10  विकेट से मैच जीत लिया।

Updates:

  • वॉटसन-डु प्लेसिस की धांसू बैटिंग ने पंजाब को दी मात, 10 विकेट से जीता मैच
  • वॉटसन-डु प्लेसिस की धमाकेदारी बल्लेबाजी से CSK ने 15 ओवर में बनाए 150 रन
  • चेन्नई की धमाकेदार सेंचुरी पूरी, वॉटसन-डु प्लेसिस की जोड़ी ने लगाए जमके चौके
  • CSK की अच्छी शुरुआत,पावरप्ले में बनाए 60 रन
  • CSK ने की पारी की शुरूआत, चार ओवर में बनाए 33 रन
  • CSK ने की पारी की शुरूआत, पहले ओवर में स्कोर 09/0
  • किंग्स इलेवन पंजाब ने CSK को दिया 179 रनों का लक्ष्य
  • धोनी ने कप्तान केएल राहुल को भेजा पवेलियन, 17 ओवर में स्कोर 152/4
  • पंजाब को लगातार दो झटके, निकोलस पूरण और कप्तान केएल राहुल आउट
  • पंजाब के 150 रन पूरे, कप्तान केएल राहुल की धांसू फिफ्टी
  • पंजाब के 100 रन पूरे, 13 ओवर में स्कोर 101/2
  • पंजाब को दूसरा झटका, मनदीप सिंह 27 रन बनाकर आउट, 11 ओवर में स्कोर 94/2
  • पंजाब को पहला झटका, 26 रन बनाकर आउट हुए मयंक अग्रवाल, 8 ओवर में स्कोर 61/1
  • पंजाब की अच्छी शुरुआत, बिना किसी नुकसान के 5 ओवर में स्कोर 38/0
  • चेन्नई के खिलाफ पंजाब ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का किया फैसला

टीम- 

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) :-
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), मुरली विजय, अंबति रायुडु, फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, सैम कुरेन, रवींद्र जडेजा, लुंगी नगिदी, दीपक चाहर, पीयूष चावला, इमरान ताहिर, मिशेल सेंटनर, जोश हेजलवुड, शार्दुल ठाकुर, आर साई किशोर, ऋतुराज गायकवाड़, एन जगदीशन, केएम आसिफ, मोनू कुमार, कर्ण शर्मा।

किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)
केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, ग्लेन मैक्सवेल, सरफराज खान, जेम्स नीशाम, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी और कृष्णप्पा गौतम, शेल्डन कॉटरेल, क्रिस गेल, मुजीब उर रहमान, निकोलस पूरण, इशान पोरेल, अर्शदीप सिंह, मुरुगन अश्विन, हरप्रीत बराड़, दीपक हुड्डा, क्रिस जोर्डन, सरफराज खान, मनदीप सिंह, दर्शन नलकांडे, सिमरन सिंह, जगदीश सुचित, ताजिंदर सिंह, हार्डस विलोजेन।

comments

.
.
.
.
.