Wednesday, Dec 06, 2023
-->
ips officer gaurav singh appointed as sp in cbi

IPS अधिकारी गौरव सिंह को CBI में एसपी के पद पर नियुक्त किया गया

  • Updated on 9/18/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी गौरव सिंह को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) में पुलिस अधीक्षक (एसपी) के पद पर तैनात किया गया है। कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया है कि महाराष्ट्र काडर के 2012 के आईपीएस अधिकारी को पांच साल के लिए केंद्रीय एजेंसी में तैनात किया गया है। एक अन्य आदेश में मंत्रालय ने कहा कि सीबीआई में मनोज वर्मा के प्रतिनियुक्ति कार्यकाल को एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है। 
वर्मा सीआरपीएफ में

‘सेकंड-इन-कमांड' हैं और वह फिलहाल सीबीआई में एसपी के पद पर काम कर रहे हैं। आदेश के मुताबिक, उनका कार्यकाल 28 अगस्त 2023 से 27 अगस्त 2024 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। केंद्र ने दो उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) केशव राम चौरसिया और प्रेम कुमार गौतम की प्रतिनियुक्ति के ‘विस्तार/नियमितीकरण' को भी मंजूरी दे दी है। वे कोयला ब्लॉक आवंटन मामले की जांच से जुड़े रहे हैं। 

गौतम उत्तर प्रदेश काडर के 2005 पांच के आईपीएस अधिकारी हैं जबकि चौरसिया 2003 बैच के हैं। आदेश में इस संबंध में उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का हवाला देते हुए कहा गया है कि गौतम के कार्यकाल को 28 जनवरी 2019 से 30 सितंबर 2023 तक के लिए और चौरसिया के कार्यकाल को सात जून 2016 से 25 अगस्त 2023 तक के लिए ‘विस्तार/नियमितीकरण' किया गया है। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.