Saturday, Dec 02, 2023
-->
ipu gives cet application advice to cuet applicants

आईपीयू ने दी सीयूईटी आवेदकों को सीईटी आवेदन की सलाह

  • Updated on 4/25/2023

नई दिल्ली। नवोदय टाइम्स। गुरू गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (आईपीयू) अपने बहुत सारे अंडर ग्रेजुएट (यूजी) और पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) प्रोग्राम में प्रवेश के लिए सीयूईटी स्कोर को भी स्वीकार कर रही है। लेकिन सबसे पहले प्राथमिकता आईपीयू द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा को ही दी जाएगी। इसीलिए आईपीयू ने सीयूईटी के आवेदकों को सलाह दी है कि वो सभी यूजी एवं पीजी प्रोग्राम के लिए आयोजित होने वाले सीईटी में भी आवेदन करें।

 

30 अप्रैल तक कर सकते हैं सीईटी आधारित प्रोग्राम में दाखिले के लिए पंजीकरण
आईपीयू ने कहा है कि इससे उनके दाखिले की संभावना बढ़ जाएगी। इसके अलावा उनके पास आईपीयू के अन्य प्रोग्राम में दाखिले का अवसर भी मिल पाएगा। जिनमें सीयूईटी स्कोर के ज़रिए दाखिले नहीं होते। सीईटी आधारित प्रोग्राम में दाख़िले के लिए http://ipu.admissions.nic.in पर 30 अप्रैल 2023 तक पंजीकरण किया जा सकता है। साथ ही दाखिले से संबंधित अन्य विवरण आईपीयू की आधिकारिक वेबसाइट www.ipu.ac.in पर उपलब्ध है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.