Saturday, Jun 10, 2023
-->
ipu-tied-up-with-arogya-peeth-wellness

आईपीयू ने आरोग्य पीठ वेलनेस के साथ किया करार

  • Updated on 3/19/2022

नई दिल्ली। टीम डिजिटल। गुरू गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (आईपीयू) ने आरोग्य पीठ वेलनेस प्राइवेट लिमिटेड के साथ करार किया है। जिसके बाद इस फील्ड से जुड़ी स्किल डेवलपमेंट के कुछ शॉर्ट टर्म कोर्सेज आईपीयू में शुरू करवाए जाएंगे। इस करार के तहत आईपीयू न्यूरोथेरेपी से जुड़े स्किल डेवलपमेंट आधारित कोर्सेज को करवाएगी।
फूलों ने बिखेरे नई दिल्ली में होली के रंग

न्यूरोथेरेपी से दुनिया के कोने-कोने में होगा वैदिक चिकित्सा प्रणाली का प्रचार-प्रसार
बता दें कि इस करारनामे पर यूनिवर्सिटी के कुलसचिव शैलेंद्र सिंह परिहार और आरोग्य पीठ वेलनेस की ओर से उसके निदेशक आचार्य राम गोपाल दीक्षित ने हस्ताक्षर किए हैं। आरोग्य पीठ वैकल्पिक हेल्थ केयर के क्षेत्र में सक्रिय है और न्यूरोथेरेपी जैसी वैदिक चिकित्सा प्रणाली का प्रचार-प्रसार ना सिर्फ अपने देश में बल्कि दुनिया के कोने-कोने में किया है। ऐसे समय में जबकि वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति की मांग बढ़ रही है, यह करार आईपीयू के छात्रों के कैरियर के लिहाज से महत्वपूर्ण है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.