Friday, Jun 02, 2023
-->
irctc-revamped-website-launching-on-december-31-check-out-new-features-facilities-prsgnt

नए साल में IRCTC की आएगी नई वेबसाइट, जानें क्या होंगे नए फीचर्स....

  • Updated on 12/31/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोरोना काल (Corona Era) में भारतीय रेल रुकी, थमी और फिर चल पड़ी। कोरोना काल में लॉकडाउन के कारण स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं इसके बावजूद टिकट बुकिंग को लेकर अक्सर परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसी बीच सरकार ने नई सेवाएं देने के लिए वेबसाइट को नया कलेवर दिया है। 

बताया जा रहा है कि टिकट बुकिंग को आसान बनाने के लिए भारतीय रेल की नई वेबसाइट 31 दिसंबर को लॉन्च होने जा रही है। इस नई बेवसाइट पर टिकट बुक करना अब काफी आसान होगा। इस वेबसाइट को रेल मंत्री पीयूष गोयल आईआरसीटीसी (IRCTC) की नई वेबसाइट लॉन्च करेंगे। 

कृषि कानूनों के खिलाफ केरल विधानसभा का विशेष सत्र, CM पिनराई विजयन ने पेश किया प्रस्ताव

वेबसाइट और ऐप होगी अपग्रेड
इस बारे में रेल मंत्रालय का कहना है कि आईआरसीटीसी वेबसाइट और ऐप के अपग्रेड हो जाने के बाद पैसेंजर पहले के मुकाबले अब अधिक तेजी से टिकट बुक करा सकेंगे। कह सकते हैं कि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की बेवसाइट अब नई होने जा रही है और अब इसे फोन और वेबसाइट में आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।

आईआरसीटीसी का कहना है कि इस नई वेबसाइट में हैंग होने की समस्या नहीं आएगी। यही नहीं, नई वेबसाइट में पहले के मुकाबले अब ज्यादा ऐड भी दिखाई देंगे। जिससे आईआरसीटीसी को ज्यादा रेवेन्यू मिलने के भी आसार हैं। इसके साथ ही अब आप खाना बुक करने के लिए भी वेबसाइट पर आसानी से ऑप्शन तलाश सकते हैं।

कोरोना काल में अनोखा होगा गणतंत्र दिवस! समारोह में इतने लोग होंगे शामिल

हर मिनट 10,000 से ज्यादा टिकट बुक
बताते चले कि आईआरसीटीसी ने रेल यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नई वेबसाइट पर हर मिनट 10,000 से ज्यादा टिकट बुक हो सकेंगी। जबकि पुरानी आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर हर मिनट अधिकतम 7500 टिकट बुक होते हैं। रेलवे का ई-टिकटिंग वेबसाइट से यात्रियों को उनकी ट्रेन यात्रा के लिए पूरी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बनायीं गयी है।

वहीँ इस बारे में केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल की मानें तो आईआरसीटीसी की नई ई-टिकटिंग वेबसाइट और ऐप पर टिकट बुकिंग में आसानी के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। इससे पहले साल 2018 में आईआरसीटीसी की वेबसाइट का नया लुक सामने आया यात्रियों के समाने आया था जिसे अब फिर से नया करने जा रहे हैं। 

अपने सबसे बुरे दौर में Congress, पढ़ें कैसे आई एक दशक में ही अर्श से फर्श पर?

कोरोना में रही थीं बंद 
बताते चलें कि दुनिया भर में जारी कोरोना  के कहर ने लोगों की जिंदगी में एक बड़ी बदलाव ला दिया। कोरोना के साथा- साथ इस समय काल में कई ऐसी घटनाएं हुई जिसने एक नया इतिहास रच दिया। भारत में वैश्विक महामारी से बचने के लिए 167 सालों के रेलवे (Railway) के इतिहास में पहली बार 22 मार्च 2020 से 31 मार्च तक चार हजार से अधिक रेल सेवाओं पर रोक लगाई गई। वहीं 24 मार्च के मध्य रात्री से 21 दिनों का लॉकडाउन लगने के साथ ही 14 अप्रैल तक रेल सेवाओं को बंद रखने का ऐलान किया गया। वहीं मालगाड़ियों पर कोई पाबंदी नहीं लगा। इतिहास में पहली बार करीब दो महीने तक रेलवे की सेवा पूरी तरह ठप रही।

इसके बाद स्थिति को देखते हुए 1 मई को श्रमिक स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की गई। लॉकडाउन बाद रेलवे सेवा के ठप हो जाने के कारण लाखों प्रवासी मजदूर देश के अलग-अलग कोने में फंस गए थे। इसके बाद वे पैदल अपने घर की ओर निकल पड़े. ऐसे में 1 मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया गया।

यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.