Friday, Sep 22, 2023
-->
irrfan khan mother died syeda begum ANJSNT

नहीं रहीं इरफान खान की मां साईदा बेगम, अंतिम विदाई में नहीं हो पाए शामिल

  • Updated on 4/26/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। काफी लंबे समय से बीमार चल रही बॉलीवुड एक्टर इरफान खान की मां सईदा बेगम का शनिवार को निधन हो गया। इसकी जानकारी परिवार वालों ने दी। 

इरफान खान नहीं हो पाए शामिल
अपनी मां के निधन के बाद उनकी अंतिम विदाई में खुद इरफान खान शामिल नहीं पाए है। जिसकी वजह लॉकडाउन है। आपको  बता दें कि जिस वक्त सईदा बेगम की निधन हुआ वो जयपुर थी जबकि इरफान खान मुंबई में फंसे हुए  हैं।

छोटे छोटे कदमों से कर रहा हूं काम की तरफ वापसी: इरफान

इरफान का इलाज अभी है बाकी
इरफान खान कभी भी हार न मानने वाले शख्स हैं। उन्होंने बीमार होने के बाद भी हार नहीं मानी और इलाज के बीच इस हालत में फिल्म की शूटिंग पूरी की। लेकिन अब वो मुंबई के एक अस्पताल में अपना बचा हुआ इलाज करा रहे हैं।वहीं अगर सूत्रों की मानें तो इरफान ठीक होने के बाद ही अगली फिल्म के बारे में कुछ कहेंगे। लेकिन अभी कुछ नहीं कह सकते हैं कि उनका अगला प्रोजेक्ट क्या होगा। 

Angrezi medium के बाद फिल्मों से दूरी बना लेंगे इरफान खान, सामने आई बड़ी वजह

पत्नी के चलते बने थे इरफान इतने बड़े स्टार
आपको बता दें इरफान ने अपनी जिंदगी में काफी संघर्ष देखें हैं। इरफान जयपुर के आमेरओड़ इलाके में एक साधारण से परिवार में पैदा हुए थे। इरफान घर के बड़े बेटे थे इसलिए उनके परिवार को उम्मीद थी की वह दल्द ही कमाना शुरु कर देंगे। लेकिन इरफान ये सब करने में असमर्थ रहे । फिर घर वालों को झूठ बोलकर इरफान दिल्ली आ गए। बता दें बड़ी परेशानी तब आई जब उनका एनएसडी में प्रवेश हुआ।

उन्हीं दिनों उनके पिता की मृत्यू हो गई। वहीं इन सारी बातों को एक बड़े गौर से एक लड़की देखा करती थी।फिर एक समय आया जब इरफान के पास कुछ नहीं था तो उस लड़की ने उनकी मदद की। फि इरफान ने अपने दोस्तों के साथ एक टेलिफिल्म बनाई थी जिसे देखकर गोविंद निहलानी ने उन्हें काम दिया। उसके बाद उस दिल्ली वाली लड़की ने इरफान का साथ नहीं छोड़ा। एक समय आया फिर जब दोनों को सिनेमा में काम मिलने लग गए। फिर दोनों ने  शादी कर ली । बता दें उनकी सहपाठी और कोई नहीं ,सुतपा सिकदरहैं।

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें

comments

.
.
.
.
.