Friday, Sep 29, 2023
-->
irrfan-khan-son-babil-kha-reply-fan-to-unfollow-star-kids-anjsnt

नेपोटिज्म विवाद: Star Kids को अनफॉलों करने की अपील पर बाबिल ने दिया दिल छू लेने वाला जवाब

  • Updated on 6/20/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के लिए साल 2020 काफी बुरा साबित हुआ। इस साल इंडस्ट्री ने कई ऐसे सितारों को खो दिया है जिनकी कमी कोई भी नहीं पूरी कर सकता है। हाल ही में 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली  जिसके बाद से ही बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर बवाल खड़ा हो गया है। 

सोशल मीडिया पर चल रहे इस नेपोटिज्म की बहस में इरफान खान के बेटे को भी शामिल कर लिया गया है। हाल ही में एक यूजर ने बाबिल को कहा कि वो सभी स्टार किड्स को अनफॉलों कर दे। 

Zindagi Na Milegi Dobara को लेकर अभय देओल का बड़ा खुलासा, कहा- मुझे और फरहान को....

बाबिल ने दिया ये जवाब
उस यूजर की इस अपील पर बाबिल ने रिप्लाई करते हुए लिखा कि आपको इस बात का एहसास है कि एक स्टार किड पर क्या प्रेशर होता है। मैं आपके गुस्से को समझ सकता हूं लेकिन आपलोगों को भी ये समझना चाहिए कि हर सिक्के के दो पहलू होते हैं।

बड़ा खुलासा: पुलिस interrogation में रिया चक्रवर्ती ने बताई सुशांत को छोड़कर चले जाने की वजह

बाबिल के इस रिप्लाई पर यूजर ने कहा कि मैं स्टार किड्स के खिलाफ नहीं हूं लेकिन जब कोई किसी दूसरे का हक मारता है ये तो गलत हैं ना। इस पर बाबिल ने लिखा कि मैं अपने  करियर में इतनी मेहनत करूंगा कि मेरे काम को देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा। 

आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत का जिम्मेदार बॉलीवुड को ठहराया जा रहा है। लोगों का यह मानना है कि सुशांत नेपोटिजम का शिकार हुए हैं और इस वजह से उन्हें ऐसा कदम उठाना पड़ा। वहीं कुछ लोगों का यह दावा है कि सुशांत को कई बड़े बैनर ने बैन कर दिया था जिनमें से यशराज प्रोडक्शन, धर्मा प्रोडक्शन, साजिद नाडियाडवाला, टी-सीरीज, सलमान खान प्रोडक्शन, दिनेश वीजन, बालाजी फिल्म्स जैसे बड़े प्रोडक्शन हाउस का नाम शामिल था। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.