Tuesday, Oct 03, 2023
-->
irrfan khans mother saeeda begum wish anjsnt

मां की इच्छा पूरी नहीं कर पाए इरफान खान, Video Conferencing के जरिए दी अंतिम विदाई

  • Updated on 4/27/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। मुस्लिम समाज का सबसे प्रवित्र महीना शुरु हो गया है लेकिन ये महीना बॉलीवुड एक्टर इरफान खान के लिए काफी दुख भरा हुआ है। बीते शनिवार को अपनी मां सईदा बेगम को हमेशा के लिए खो चुके बॉलीवुड एक्टर इरफान खान पर इस वक्त दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Pakore!garma garam pakore!!! #qaribqaribsinglle Pic by @omkar.kocharekar

A post shared by Irrfan (@irrfan) on Nov 5, 2017 at 12:31am PDT

नहीं रहीं इरफान खान की मां साईदा बेगम, अंतिम विदाई में नहीं हो पाए शामिल

लॉकडाउन के कारण वो अपनी मां के  अंतिम यात्रा में भी शामिल नहीं हो पाए  उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए  ही अपनी मां को अंतिम विदाई दी। इरफान अपनी  मां से बहुत प्यार करते थे और उनकी हर वो इच्छा पूरी करते थे जो वो उनसे कहती थी। लेकिन इस बार इरफान को दुख है कि वो अपनी मां की इच्छा पूरी नही कर सकें।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Are you coming ? #lifeiswaiting @qqsthefilm pic by @omkar.kocharekar

A post shared by Irrfan (@irrfan) on Nov 5, 2017 at 10:40am PST

ये थी इच्छा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में हुए एक  इंटरव्यू के दौरान इरफान की मां सईदा ने एक इच्छा जाहिर की थी। जिसमें उन्होंने कहा कि उनका बेटा  अपने 50 वे जन्मदिन पर अपने जयपुर वाले घर पर आए  लेकिन वो अपनी मां की ये इच्छा पूरी नहीं कर सके। आपको बता दें कि इरफान खान कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं और अपने जन्मिदन के मौके पर अपनी बीमारी न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से जूझ रहे थे, जिसके चलते वो घर नहीं आ पाए।

इरफान का इलाज अभी है बाकी
इरफान खान कभी भी हार न मानने वाले शख्स हैं। उन्होंने बीमार होने के बाद भी हार नहीं मानी और इलाज के बीच इस हालत में फिल्म की शूटिंग पूरी की। लेकिन अब वो मुंबई के एक अस्पताल में अपना बचा हुआ इलाज करा रहे हैं।वहीं अगर सूत्रों की मानें तो इरफान ठीक होने के बाद ही अगली फिल्म के बारे में कुछ कहेंगे। लेकिन अभी कुछ नहीं कह सकते हैं कि उनका अगला प्रोजेक्ट क्या होगा। 

Angrezi medium के बाद फिल्मों से दूरी बना लेंगे इरफान खान, सामने आई बड़ी वजह

पत्नी के चलते बने थे इरफान इतने बड़े स्टार
आपको बता दें इरफान ने अपनी जिंदगी में काफी संघर्ष देखें हैं। इरफान जयपुर के आमेरओड़ इलाके में एक साधारण से परिवार में पैदा हुए थे। इरफान घर के बड़े बेटे थे इसलिए उनके परिवार को उम्मीद थी की वह दल्द ही कमाना शुरु कर देंगे। लेकिन इरफान ये सब करने में असमर्थ रहे । फिर घर वालों को झूठ बोलकर इरफान दिल्ली आ गए। बता दें बड़ी परेशानी तब आई जब उनका एनएसडी में प्रवेश हुआ।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.