Saturday, Mar 25, 2023
-->
is the character of inside edge based on sharad pawar

क्या इनसाइड एज का किरदार ‘भाईसाहब’ शरद पवार पर आधारित है ?

  • Updated on 12/14/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारतीय राजनीति के दिग्गजों में शुमार शरद पवार किसी परिचय के मोहताज नहीं है। अभी हाल ही में महाराष्ट्र की राजनीति ने जो हलचल देश भर में पैदा की उसके केंद्र में शरद पवार ही थे। अब इसी कड़ी में इनसाइड एज सीजन टू पिछले हफ्ते लाइव होने के बाद से सुर्ख़ियों में बना हुआ हैं। कारण इसके किरदार के रोल में जिस 'भाईसाहब' का रोल दिखाया गया है वो शरद पवार के काफी करीब है।

 नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट को दुनिया का मनोरंजन करते हुए 65 साल हुए पूरे

भाईसाहब का किरदार ज्यादा दिलचस्प और रहस्यमय

अगर क्रिकेट की बात की जाए तो इस शो में राजनीति, भ्रष्टाचार, विवाद और विश्वासघात का सही मिश्रण है। इस शो के दूसरे सीजन के शुरू होने पर अधिक दांव लगाए जा रहे हैं और प्रशंसकों के बीच इसकी चर्चा के विषय को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। इस शो के सबसे प्रभावशाली किरदारों में से एक है ‘भाईसाहब’। भाईसाहब का किरदार शक्तिशाली, महत्वाकांक्षी और रहस्यमयी है, जो भारतीय क्रिकेट बोर्ड के चीफ हैं और साथ ही उन्हें सबसे प्रभावशाली और शक्तिशाली व्यक्ति दिखाया गया है।

स्वरा के बाद अब नागरिकता बिल को लेकर फिर से सरकार पर भड़के अनुराग कश्यप

भाईसाहब का किरदार शरद पवार पर आधारित

दिलचस्प बात यह है कि भाईसाहब का किरदार शरद पवार की झलक मारता है जो भारतीय क्रिकेट बोर्ड के चीफ BCCI (भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड) थे और साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल के उपाध्यक्ष और अध्यक्ष भी थे।  कई लोगों की राय के अनुसार, भाईसाहब का किरदार शरद पवार पर आधारित है, जो शो के मजबूत किरदारों की क्रिकेट जगत की ज़िंदगी से समानता दिखाता है। 

करिश्मा शर्मा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, देखें Viral तस्वीरें

दो पात्रों के बीच है समानता

दोनों पात्रों के बीच समानता देखने को मिलती है क्योंकि दोनों का रोल एक शक्तिशाली पद पर प्रभावशाली व्यक्ति होने के विपरीत क्रिकेट खेल में रूचि दिखाता है। साथ ही भाईसाहब को आईपीएल के फिक्शनल वर्ज़न पावर प्ले लीग में विविध रुचियां दिखाते हुए दिखाया गया है। 

मौसमी चटर्जी की बेटी पायल का हुआ निधन, लंबे वक्त से थीं बीमार

ऐसा लगता है कि विवादों से दूर रहने के लिए इसके निर्माताओं ने अभिनेता के व्यक्तित्व को सटीक रूप देने से दूर रखा है।हालांकि, एक बार जब आप एक शौक़ीन क्रिकेट प्रशंसक की तरह एक शो को देखेंगे तो आपको यह बहुत ही स्पष्ट दिखेगा कि भाईसाहब का किरदार एक दम शरद पवार जैसा है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.