Thursday, Jun 01, 2023
-->
israeli pm netanyahu gets corona vaccine sohsnt

इजरायल में शुरू हुआ कोरोना का टीकाकरण, पीएम नेतन्याहू ने लगवाई पहली वैक्सीन

  • Updated on 12/20/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। चीन से निकलकर दुनियाभर के कई देशों में फैले नोवेल कोरोना वायरस की दूसरी लहर अपने चरम पर है। राहत की बात ये है कि संक्रमण से बचाव के लिए कई देशों में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगनी शुरू हो गई है। इसी क्रम में इजरायल (Israel) के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने कोविड-19 की वैक्सीन ली, कोरोना का टीकाकरण कराने वाले वे देश के प्रथम नागरिक बन गए हैं।

Corona के 1 करोड़ केस होने पर राहुल का हमला- अनियोजित लॉकडाउन से करोड़ों जिंदगी हुईं बर्बाद

प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कही ये बात
प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने वैक्सीन लेने के बाद कहा, 'आज इजरायल के लिए एक बहुत ही बड़ा दिन है। हम इस कोरोना महामारी के खिलाफ पिछले लगभग एक वर्ष से जंग लड़ रहे हैं। इस महीने के अंत तक देश में कोरोना वैक्सीन की लाखों वैक्सीन उपलब्ध हो जायेंगी। लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरुक करने के लिए मैंने और स्वास्थ्य मंत्री यूली एडलस्टीन ने स्वयं कोरोना की वैक्सीन लगवाई है।

अमेरिका: ट्रंप ने ट्वीट कर कोरोना वैक्सीन की दी जानकारी, बोले- मॉडर्ना की वैक्सीन अब उपलब्ध

कोरोना के मामलों में इजरायल इस पायदान पर
दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार जारी है। अब तक इस वायरस से पूरे विश्व में 76,620,145 लोग संक्रमित हो गए है। जबकि 1,691,772 से अधिक संक्रमित लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि, राहत की बात ये है कि दुनियाभर में कोरोना को मात देकर अब तक 53,747,151 लोग ठीक हो चुके हैं। अमेरिका कोरोना संक्रमित लोगों के मामले में पहले नंबर पर बना हुआ है, तो वहीं भारत दूसरे नंबर है। कोरोना के मामलों में इजरायल का नंबर 32वां हैं।

ICMR प्रमुख बलराम भार्गव कोरोना पॉजिटिव, AIIMS में हुए भर्ती

इजरायल में संक्रमित मामलों की संख्या 372886 पर
इजरायल सरकार कोरोना के खिलाफ जंग में काफी हद तक सफल साबित हुई है। यहां कुल संक्रमित मामलों की संख्या 372886 पर पहुंच गई है। यहां सक्रिय मामलों की संख्या 24, 223 हो गई है। राहत की बात ये है कि देश में अब तक 345589 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं, वहीं कोरोना की चपेट में आने से इजरायल में 3, 074 लोगों की मौत हो चुकी है।

अमेरिका में शुरू हुआ टीकाकरण, उप राष्‍ट्रपति और उनकी पत्‍नी को सार्वजनिक तौर पर लगेगा कोरोना वैक्सीन

भारत में कोरोना की विकराल स्थिति
वहीं दूसरी ओर भारत (India) में कोरोना से 1,00,31,659 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 1,45,513 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि, राहत की बात ये है कि 95,79,681 इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या सक्रिय मामलों की संख्या से अधिक है। सक्रिय मामलों (Active Cases) की कुल संख्या 3,03,803  है। 

यहां पढ़े कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.