नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में जिला विकास परिषद (DDC) चुनाव के अंतिम चरण के लिए आज मतदान संपन्न हो गया। दोपहर 1 बजे तक 41 फीसदी वोटिंग हुई। चुनाव आयोग के मुताबिक आठवें चरण में 28 सीटों पर मतदान हुआ।
बता दें कि आज डीडीसी के चुनाव में 6.30 लाख से ज्यादा मतदाताओं ने मतदान किया। इस आखिरी चरण में 46 महिला सहित कुल 168 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला अब ईवीएम में कैद हो चुका है।अधिकारियों ने जानकारी दी है कि डीडीसी के 28 सीटों के लिए मतदान के साथ पंचायत उपचुनाव में 285 पंच और 84 सरपंच पद के लिए भी शनिवार को वोटिंग हुई।
Jammu and Kashmir: Voting underway for the eighth and the final phase of District Development Council (DDC) elections; visuals from a polling station in Akhnoor pic.twitter.com/9QyZRSiqTU — ANI (@ANI) December 19, 2020
Jammu and Kashmir: Voting underway for the eighth and the final phase of District Development Council (DDC) elections; visuals from a polling station in Akhnoor pic.twitter.com/9QyZRSiqTU
राज्य चुनाव आयुक्त (SEC) के के शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि 13 सीट कश्मीर संभाग में और 15 जम्मू क्षेत्र में आते हैं, उन्होंने बताया कि 31 महिला सहित कुल 83 उम्मीदवार कश्मीर संभाग के 13 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं जम्मू संभाग में 15 महिला सहित 85 उम्मीदवार चुनाव में खड़े हैं।
अंतिम चरण में 28 सीटों के लिए मतदान दरअसल जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) के लिए पहली बार हो रहे चुनाव के लिए चरणों में चल रहा मतदान शनिवार को संपन्न हुआ। इसी दिन आठवें और अंतिम चरण में 28 सीटों के लिए मतदान संपन्न हुआ। राज्य निर्वाचन आयुक्त के के शर्मा ने कहा कि आज पूरे जम्मू कश्मीर में 369 पंचों और सरपंचों की खाली सीटों के लिए भी मतदान हुए।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं संग सोनिया गांधी की अहम बैठक आज, राहुल गांधी भी होंगे शामिल
एक्जिट पोल पर पाबंदी बता दें कि जम्मू कश्मीर में प्रदेश चुनाव आयोग (एसईसी) ने आठ चरणों में हो रहे जिला विकास परिषद के चुनाव के संपन्न हो जाने तक एक्जिट पोल पर पाबंदी लगा दी। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश चुनाव आयुक्त के के शर्मा ने इस आशय का आदेश जारी किया। जम्मू कश्मीर में पंचायत उपचुनाव के साथ ही डीडीसी चुनाव शनिवार को शुरू हुए।
शर्मा ने अपने आदेश में कहा, जम्मू कश्मीर पंचायती राज अधिनियम, 1989 के तहत प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए चुनाव प्राधिकरण (प्रदेश चुनाव आयोग) वर्तमान डीडीसी चुनाव के 19 दिसंबर, को दो बजे आखिरी चरण के पूरा हो तक एक्जिट पोल करने या उनके परिणाम का प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा प्रसारण एवं प्रकाशन करने पर रोक लगाता है।
यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें...
चीन से फंडिंग के आरोप में न्यूजक्लिक के पत्रकारों पर UAPA, परिसरों पर...
पढ़ें, इंजीनियर शहनवाज कैसे बन गया ISIS के लिए बम बनाने की मशीन
राम मंदिर आंदोलन के शहीदों की आत्मा की शांति को अयोध्या में होगा दीप...
भारत के बाहर बाबा साहेब आंबेडकर की सबसे बड़ी प्रतिमा का अमेरिका में...
‘इंडिया' गठबंधन के घटक दलों ने राष्ट्रीय स्तर पर जाति आधारित जनगणना...
जदयू को छोड़ने वाले अजय आलोक को भाजपा ने राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त...
CBI ने दो मणिपुरी किशोर छात्रों की हत्या के मामले में 4 लोगों को...
बिहार में जाति आधारित आंकड़े आने के बाद राहुल गांधी बोले- भारत के...
गांधीवाद पर पाखंड और गोडसे का महिमामंडन करने वालों को बेनकाब करेगी...
अजय माकन को पवन बंसल की जगह कांग्रेस का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया