नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) बॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक है। अब तक का सफर उनकी फिल्मों से कम आकर्षक नहीं है। जब अभिनेत्री ने लगभग एक दशक पहले इंडस्ट्री में अपना पहला कदम रखा था, तब उन्होंने न तो अभिनय में कोई ट्रेनिंग ली थी और न ही उनका कोई कांटेक्ट था। लेकिन दृढ़ समर्पण और कड़ी मेहनत के साथ, जैकलीन ने एक लंबा सफर तय किया है और ये उनकी मेहनत का ही नतीजा है की वे आज बी-टाउन की सबसे विश्वसनीय अभिनेत्री में एक है।
'मर्दानी 2' का दमदार Trailer हुआ रिलीज, दिल दहला देगी फिल्म की कहानी
अभिनेत्री ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने मॉडलिंग के दिनों के बारे में खुलकर बात की और साथ ही बताया कि उन्हें पहला रोल कैसे मिला था,"मैं एक मॉडलिंग एजेंसी के साथ काम कर रही थी और एक दिन मुझे बताया गया कि बॉलीवुड (Bollywood) के एक निर्देशक मुझसे मिलना चाहते थे। वह अपनी काल्पनिक एक्शन-एडवेंचर अलादीन में जैस्मिन की भूमिका निभाने के लिए एक अभिनेत्री की तलाश में थे।
मेट्रो में सेलिब्रिटी की फील ले रहे दीपक कलाल को लड़की ने जड़ा तमाचा
शुरू में, जैकलिन को भूमिका मिलने की उम्मीद नहीं थी क्योंकि उस समय उन्हें हिंदी नहीं आती थी, "चूंकि मैं उस समय हिंदी नहीं बोल पाती थी इसलिए मुझे यकीन था कि वे पहली मुलाकात के दौरान ही मुझे बाहर निकाल देंगे। मैं उनके ऑफिस गयी और मुझे विश्वास था कि इस मीटिंग से कुछ नहीं होगा। लेकिन आश्चर्य की बात थी कि मुझे सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी फ़िल्म में अलादीन चटर्जी (रितेश देशमुख) की प्रेमिका का किरदार निभाने का मौका मिल गया।
Bhool Bhulaiya 2 में हुई इस एक्ट्रेस की एंट्री, जनवरी में शुरु करेंगी शूटिंग
फिल्म के सेट पर अपने शुरुआती दिनों के बारे में बात करते हुए जैकलीन के मन में बीते दिनों की यादें ताजा हो गयी और बताया कैसे टीम ने उन्हें तनाव दूर करने में मदद की थी, "मैंने मुंबई के फिल्मसिटी में एक विशाल सेट पर अपना करियर शुरू किया था। मुझे बस एक स्टोर में जाना था और मैजिक लैंप खरीदना था, जिसे घिसने पर, जीनियस नामक एक जिन्न बाहर आता था। सुजॉय ने मुझे यह सुनिश्चित करवाया कि मुझे पहले दिन बोलना नहीं है। मुझे इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि मैं शूटिंग के शुरुआती दिनों में क्या कर रही थी क्योंकि मेरे पास न ही कोई एक्टिंग का बैकग्राउंड था और न ही कोई औपचारिक ट्रेनिंग थी।
'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' के पोस्टर हुए आउट, दमदार लुक में नजर आए अजय, काजोल और सैफ
जैकलीन ने आगे खुलासा किया कि कैसे अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने उन्हें अपने कौशल पर कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया था,"जैसे-जैसे दिन बीतते गए, मैंने देखा कि अमित जी (अमिताभ बच्चन) कैसे पूरी तैयारी के साथ सेट पर आते हैं, और उनकी किताब से मैंने दर्द निवारक तरीके से हिंदी में एक दिन में तीन पैसेज पढ़ना शुरू कर दिया। मैंने अपने डिक्शन और डायलॉग डिलीवरी पर भी काम किया। मैंने अपनी लाइन्स की रिहर्सल शुरू कर दी और स्क्रिप्ट में लिखी चीज़ों पर शोध करना शुरू कर दिया।
शाहरुख की इस Throwback तस्वीर का लोगों ने उड़ाया मजाक, कर रहे ऐसे कमेंट्स
जैकलीन की आगामी फिल्में
आगामी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो, जैकलीन ने हाल ही में अपनी फिल्म 'ड्राइव' के साथ अपना डिजिटल डेब्यू किया है जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है और अब जल्द फिल्म 'मिसिज़ सीरियल किलर' के लिए पूरी तरह से तैयार है जिसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। जैकलीन जल्द सलमान खान (salman khan) की "किक 2" में भी नजर आएंगी जो साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्देशित होगी।
विदेशों से धन भेजने को सुगम बनाने के लिए कई देशों से बातचीतः RBI...
इस्कॉन ने मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा
पॉक्सो कानून में यौन संबंधों के लिए सहमति की उम्र में बदलाव की सलाह...
वेदांता विभिन्न कारोबार को करेगी अलग, बनाएगी 5 कंपनियां
‘इंडिया' गठबंधन, CBI जांच को लेकर केजरीवाल ने दिया PM मोदी को चैलेंज
पाकिस्तान : आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 52 लोगों की मौत, करीब 50...
मथुरा: पंजाब की युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोपी...
दिल्ली जूलरी शॉप में डकैतीः 18 किलो गोल्ड बरामद, दो लोग हिरासत में
उज्जैन में नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोप में ऑटो रिक्शा चालक...
DHL एक्सप्रेस पार्सल डिलीवरी की कीमतों में 6.9 फीसदी की करेगी बढ़ोतरी