नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली को कोरोना से बचाने के लिए केजरीवाल सरकार वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। इसी क्रम में 'जहां वोट, वहीं वैक्सीन' अभियान भी शुरू किया गया। आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस अभियान के तहत खोले गए वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा किया। सीएम ने कहा कि लोग बड़ी संख्या में नहीं आ रहे थे, इसलिए हमने सोचा कि उन्हें आमंत्रित करना होगा। इसलिए इस अभियान की शुरुआत की गई।
A new initiative initiated in Delhi, 'jahan vote wahan vaccination'. People weren't coming in large numbers, so we thought they'll have to be invited. So this was started, people being vaccinated where they used to vote, polling stations turned into vaccination centres: Delhi CM pic.twitter.com/hGfBMmd8il — ANI (@ANI) June 9, 2021
A new initiative initiated in Delhi, 'jahan vote wahan vaccination'. People weren't coming in large numbers, so we thought they'll have to be invited. So this was started, people being vaccinated where they used to vote, polling stations turned into vaccination centres: Delhi CM pic.twitter.com/hGfBMmd8il
घाटे के बाद बंद हुआ 'बाबा का ढाबा' रेस्टोरेंट, 1 लाख के इंवेस्टमेंट में कमाए केवल 35 हजार
वैक्सीन से हिचकिचाने वाले लोगों को कर रहे जागरुक सीएम केजरीवाल ने कहा कि जहां वोट देते थे वहां लोगों को टीका लगाया जा रहा है, मतदान केंद्र टीकाकरण केंद्रों में बदल गए हैं। बीएलओ घर-घर जा रहे हैं, लोगों को कागज दे रहे हैं - जिस पर स्लॉट अंकित हैं, उन्हें टीकाकरण के लिए आने के लिए कह रहे हैं। वे उन लोगों में भी जागरूकता पैदा कर रहे हैं जो वैक्सीन से हिचकिचा रहे हैं।
ऑनलाइन बुकिंग का भी झंझट नहीं इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा कि 'जहां वोट, वहीं वैक्सी' अभियान के तहत शुरू हुए एक सेंटर का आज दौरा किया। वहां लोग इस बात को लेकर बेहद खुश नजर आए कि उनके घर के पास ही जहां वोट डालने आए थे वहीं अब वैक्सीन भी लग रही है। ऑनलाइन बुकिंग का भी झंझट नहीं, बूथ ऑफिसर लोगों के घर जाकर स्लॉट दे कर आ रहे हैं।
कृषि कानूनों पर वार्ता के लिए किसानों को स्पष्ट रूप से खामियों के बारे में बताना चाहिए: नीति आयोग
70 वार्ड में ये अभियान शुरू बता दें कि 7 जून से दिल्ली में अनलॉक की शुरुआत के साथ ही विशेष अभियान 'जहां वोट, वहां वैक्सीनेशन' शुरू हुआ। लोग अपने घर के नजदीक पोलिंग बूथ पर वैक्सीन लगवा रहे हैं। यह अभियान 45 से ऊपर वालों के लिए है। 45 से ऊपर के 57 लाख लोग दिल्ली में हैं। 27 लाख लोगों को पहली खुराक लग चुकी है। 30 लाख लोगों को लगनी है।
इस अभियान के तहत लोगाें से घर-घर जाकर कहा जा रहा है कि जहां वोट डालने जाते हैं, वहां वैक्सीन लगेगी। फिलहाल दिल्ली में 70 वार्ड में ये अभियान शुरू किया जा रहा। दिल्ली में 280 वार्ड है। हर सप्ताह 70 -70 वार्ड में अभियान चलेगा।
GST परिषद की 52वीं बैठक का ऐलान, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
आयकर विभाग ने Startups में निवेश मूल्यांकन के लिए Angel Tax Rules...
RSS प्रमुख मोहन भागवत गुजरात का करेंगे दौरा, कई मुद्दों पर होगी चर्चा
कांग्रेस बोली- सहयोगी दलों को मोदी का डर नहीं है बल्कि उन्हें ED, CBI...
खालिस्तानी चरमपंथियों को ‘पीछे से बढ़ावा दे रहा' है कनाडा
पाकिस्तान: इमरान खान की न्यायिक हिरासत और 14 दिन बढ़ाई गई
MP विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर सिंधिया बोले, मैं BJP का...
लड़कियों के लिए भविष्य के नए दरवाजे खोलना सरकार की नीति: PM मोदी
भारतीयता बोध के भाव को बनाए रखने के लिए हिन्दुत्व आवश्यक: डॉ....
MP: BJP की दूसरी लिस्ट में तीन केंद्रीय मंत्रियों समेत सात MP को जगह,...