Friday, Sep 29, 2023
-->
Jahangirpuri Violence Police deployment continues CP Rakesh Asthana met injured SI KMBSNT

Jahangirpuri Violence: पुलिस की तैनाती बरकरार, घायल SI से मिले CP राकेश अस्थाना

  • Updated on 4/18/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जहांगीरपुरी में पुलिस की तैनाती जारी है, यहां शनिवार 16 अप्रैल शाम को एक 'शोभा यात्रा' जुलूस के दौरान पथराव की घटनाएं सामने आई थीं। इस दौरान गोली भी चलाई गई थी जिसमें इलाके के सब-इंस्पेक्टर घायल हुए थे। दिल्ली के सीपी राकेश अस्थाना कल रात जहांगीरपुरी पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर मेदा लाल से उनके आवास पर जाकर उनका हालचाल जानने पहुंचे। उन्होंने विभाग की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। 

कोरोना : घबराने की जरूरत नहीं, सावधानी आवश्यक

हिंसा मामले में 14 लोग गिरफ्तार
बता दें कि उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार को हनुमान जयंती पर निकाले गए जुलूस पर पथराव के बाद भड़की हिंसा मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शनिवार शाम को दो समुदाय के लोगों के बीच पथराव हुआ और कुछ वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। हिंसा में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और एक उप निरीक्षक को गोलियां लगी हैं। 

‘बोर्ड परीक्षा को लेकर तनाव न लें छात्र, परीक्षा कोई हौव्वा नहीं’

हिंसा में कुल नौ लोग घायल
पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पश्चिम) ऊषा रंगनानी ने बताया कि शनिवार को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 307 (हत्या का प्रयास), 120 बी (आपराधिक साजिश), 147 (दंगा) और हथियार अधिनियम की संबंधित धाराओं के तथा प्राथमिकी दर्ज की गई थी। रंगनानी ने कहा, ‘‘प्राथमिकी के संबंध में अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।’’ बाद में उन्होंने कहा कि पांच और लोगों को गिरफ्तार गिया गया है। रंगनानी के मुताबिक, हिंसा में कुल नौ लोग घायल हुए हैं, जिनमें आठ पुलिसकर्मी व एक आम नागरिक शामिल है।

comments

.
.
.
.
.