Thursday, Jun 01, 2023
-->
Jai Bhim Chief Minister Scheme Class will start soon delhi KMBSNT

दिल्ली: जल्द शुरू होने जा रही 'जय भीम मुख्यमंत्री योजना' की कक्षाएं, जानें कैसी है तैयारी

  • Updated on 6/19/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के तहत कोचिंग कर रहे छात्रों को बहुत जल्द ऑफलाइन या ऑनलाइन क्लास के माध्यम से उनकी कोचिंग दोबारा शुरू होने वाली है। यह निर्णय दिल्ली सरकार के SC/ST/OBC कल्याण विभाग के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान लिया गया। 

बैठक में एससी/एसटी/ओबीसी कल्याण विभाग के सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों मौजूद थे। शुक्रवार को दिल्ली सचिवालय में हुई बैठक में मंत्री गौतम ने जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के तहत दोबारा क्लास शुरू करने की संभावनाओं पर अधिकारियों से चर्चा की।

Twitter पर संसदीय समिति ने दिखाए तेवर, कहा- देश का कानून सर्वोपरि, आपकी नीति नहीं 

पढ़ाई का नुकासन नहीं होना चाहिए
उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जब अन्य सभी कोचिंग सेंटर्स क्लास ले रहे हैं, ऐसे में इस योजना के लाभार्थी छात्र पीछे नहीं छूटने चाहिए। उनकी पढ़ाई का नुकासन नहीं होना चाहिए।

ऑनलाइन क्लास के जरिए हो पढ़ाई
अपने अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना नियमों का ध्यान रखते हुए ऑफलाइन क्लास लगाने की संभावनाएं तलाशी जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर ऑफलाइन कक्षाएं लगाना इस समय संभव नहीं है तो ऑनलाइन क्लास के जरिए बच्चों की कोचिंग शुरु की जाए। 

कांग्रेस ने विदेशी बैंकों में जमा धन को लेकर मोदी सरकार पर बोला हमला, कहा- श्वेत पत्र लाए सरकार

दिल्ली में कम हुए कोरोना केस 
बता दें कि दिल्ली में अब हालात पहले से बहतर हैं। कोरोना संक्रमण दर पिछले कई दिनों से 1 फीसदी से नीचे चल रही है। सक्रिय मरीजों की संख्या कम हो गई है। साथ ही दैनिक मामलों में भी कमी देखने को मिल रही है। हालांकि अब भी तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है, जिसकी तैयारियों में सरकार जुटी हुई है। 

comments

.
.
.
.
.