नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia) के छात्र आज फिर से नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन (Protest) कर रहे हैं। जामिया के छात्रों ने ऐलान किया है कि वो मंडी हाउस से जंतर मंतर तक इस कानून के खिलाफ मार्च करेंगे। पहले हुए हिंसक प्रदर्शनों को देखते हुए मंडी हाउस में धारा 144 लगा दी गई है।
जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्र प्रदर्शन के लिए मंडी हाउस पहुंच चुके हैं। छात्रों के हाथ में संविधान की कॉपी और बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीरे हैं। इन छात्रों में दिल्ली विश्वविद्यालय और जेएनयू के छात्र भी शामिल हैं। वहीं दिल्ली पुलिस भी पूरी तैयारी के साथ यहां मौजूद है। भारी पुलिस बल इस वक्त मंडी हाउस में तैनात हैं, वहीं संसद मार्ग को बंद कर दिया गया है। छात्र नारेबाजी करते हुए जंतर-मंतर की ओर कूच कर रहे हैं।
Delhi: Protesters gather at Mandi House to protest against #CitizenshipAmendmentAct. Section 144 has been imposed in the area. pic.twitter.com/ZDVZtIxwiJ — ANI (@ANI) December 24, 2019
Delhi: Protesters gather at Mandi House to protest against #CitizenshipAmendmentAct. Section 144 has been imposed in the area. pic.twitter.com/ZDVZtIxwiJ
इन मार्गों पर जाम लगने की आशंका बता दें कि दिल्ली पुलिस ने छात्रों के इस मार्च को अनुमति नहीं दी है। वहीं छात्रों का कहना है कि उन्होंने इस मार्च के लिए पुलिस से अनुमति मांगी थी और उन्हें अनुमति मिल भी गई है। ऐसे में अगर छात्र मार्च करने पहुंचते है और जंतर-मंतर तक मार्च करने पर अड़े रहते हैं तो मंडी हाउस, डब्ल्यू प्वाइंट, मथुरा रोड, तिलक मार्ग, फिरोजशाह रोड, सिंकदरा रोड, भगवान दास रोड, कनॉट प्लेस और रणजीत सिंह फ्लाई ओवर समेत कई स्थानों पर जाम लग सकता है।
कई दिनों से प्रदर्शनरत हैं छात्र नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जामिया के छात्र पिछले कई दिनों से प्रदर्शनरत हैं। पिछले रविवार को प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क उठी थी। इस दौरान दिल्ली पुलिस द्वारा छात्रों पर लाठी चार्ज किया गया था। इस दौरान कई छात्र घायल हुए थे। वहीं प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस पर भी पत्थर बाजी की गई थी। जिसके जवाब मे पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किया गया था। हालांकि जामिया प्रशासन ने पत्थरबाजी में अपने किसी भी छात्र के होने की बात से इनकार किया था।
पुलिस ने यूनिवर्सिटी के अंदर घुसकर छात्रों पर भांजी थी लाठियां वहीं पुलिस द्वारा यूनिवर्सिटी के अंदर घुसकर छात्रों पर लाठी चार्ज करने को लेकर प्रशासन ने नाराजगी जाहिर की थी।जामिया की वाइस चांसलर नजमा अख्तर ने कहा है कि आप संपत्ति का पुनर्निर्माण कर सकते हैं, लेकिन आपकी कार्रवाई के चलते छात्रों को जिन हालातों से गुजरना पड़ा है उसकी क्षतिपूर्ति आप नहीं कर सकते हैं। हम उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हैं।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
किसान हिंसाः राकेश टिकैत का लाठी-डंडे का वीडियो वायरल, अब दे रहे सफाई
Live: दिल्ली हिंसा पर एक्शन शुरु, पुलिस ने 200 सौ उपद्रवियों को लिया...
Budget 2021: भारत-चीन के बीच बढ़े तनाव को देखते हुए इस बार रक्षा बजट...
पहले से प्लान थी किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा, लगे खालिस्तान...
लाल किले पर झंडा फहराने के खिलाफ SC में याचिका दायर, कोर्ट से की ये...
दीप सिद्धू के साथ नाम जुड़ने के बाद सनी देओल ने दी सफाई, बोले- नहीं...
Budget 2021: बजट में गोल्ड पर GST और इंपोर्ट ड्यूटी में की जाए कटौती,...
Tractor Rally Violence: 22 के खिलाफ FIR, दिल्ली पुलिस की प्रेस...
किसान ट्रैक्टर रैली हिंसा में 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल, 45 के...
ट्रैक्टर परेड के दौरान मचे उत्पात की BSP अध्यक्ष मायावती ने की निंदा,...