Thursday, Jun 01, 2023
-->
jammu and kashmir after 68days article 370 postpaid  mobile phone service restored

जम्मू-कश्मीर: 70 दिनों बाद सोमवार से पोस्ट पेड मोबाइल फोन सेवा होगी बहाल

  • Updated on 10/12/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कश्मीर (Kashmir) में लगी मोबाइल सर्विस (Mobile Service) पाबंदी में ढील देते हुए पोस्ट पेड मोबाइल फोन सेवाएं सोमवार दोपहर 12 बजे से बहाल की जाएंगी। जम्मू-कश्मीर (Jammu And Kashmir) का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के केंद्र सरकार (Central Government) के फैसले के बाद मोबाइल सेवा पर रोक लगा दी गई थी। इस तरह, 70 दिन के बाद सेवा फिर से बहाल होगी। सरकारी प्रवक्ता रोहित कंसल ने शनिवार को इस बारे में बताया।

जम्मू-कश्मीर: 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजना के तहत 6 पिंक वाहन लॉन्च

उन्होंने साफ कर दिया कि घाटी में इंटरनेट सेवा बहाल किए जाने के लिए उपभोक्ताओं को कुछ और समय तक इंतजार करना होगा। अधिकारियों ने कहा कि फैसला किया गया है कि आरंभ में पोस्ट पेड मोबाइल सेवा बहाल की जाएगी और प्रीपेड सेवा बाद में शुरू की जाएगी। उन्होंने जोर दिया कि पोस्ट पेड मोबाइल सेवा के लिए उपभोक्ताओं को समुचित सत्यापन भी कराना होगा। घाटी में 66 लाख मोबाइल उपभोक्ता हैं जिनमें से तकरीबन 40 लाख उपभोक्ताओं के पास पोस्ट पेड सुविधा है।

अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद कश्मीर में हिंसा में आयी कमी

पर्यटकों के लिए घाटी को खोले जाने का परामर्श जारी करने के दो दिन बाद यह निर्णय हुआ है। पर्यटन से जुड़े संगठनों ने प्रशासन से अनुरोध कर कहा था कि मोबाइल फोन काम नहीं करेंगे, तो कोई भी पर्यटक घाटी नहीं आना चाहेगा। लैंडलाइन सेवा आंशिक तौर पर 17 अगस्त को बहाल की गई थी और चार सितंबर तक करीब सभी 50,000 लैंडलाइनों को बहाल करने की घोषणा की गई।

कश्मीर में पर्यटकों के आगमन पर हटेगी रोक, राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने दिए ये आदेश

जम्मू में संचार-व्यवस्था कुछ दिन के भीतर ही बहाल कर दी गई थी और मोबाइल इंटरनेट सेवा भी मध्य अगस्त में चालू कर दी गई। हालांकि, दुरुपयोग के बाद मोबाइल फोन पर इंटरनेट सेवा 18 अगस्त को रोक दी गई थी।  

comments

.
.
.
.
.