Thursday, Jun 01, 2023
-->
jammu and kashmir bureaucrat mk bhandari private secretary to lieutenant governor manoj sinha

जम्मू-कश्मीर : नौकरशाह एम के भंडारी उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के निजी सचिव नियुक्त

  • Updated on 3/6/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। वरिष्ठ नौकरशाह एम के भंडारी को सोमवार को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का निजी सचिव नियुक्त किया गया। एक आधिकारिक बयान से इस बात की जानकारी मिली। बयान में कहा गया है कि आईपीएस अधिकारी नीतीश कुमार को जम्मू-कश्मीर में पुलिस महानिरीक्षक, अपराध जांच विभाग (सीआईडी) के रूप में तैनात किया गया। 

विश्वविद्यालयों की संदिग्ध ‘ग्रेडिंग : NAAC प्रमुख भूषण पटवर्धन ने पद से इस्तीफा दिया 

  •  

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा यहां जारी आदेश में कहा गया है कि एजीएमयूटी कैडर के 2001 बैच के आईएएस अधिकारी भंडारी अपने दायित्वों के अलावा मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के पद का प्रभार भी संभालेंगे। गृह विभाग द्वारा जारी एक अन्य आदेश में आईपीएस नीतीश कुमार को महेंद्र नाथ तिवारी की जगह जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक, सीआईडी के रूप में तैनात किया गया। 

लोकायुक्त छापा प्रकरण : कर्नाटक में BJP विधायक अब भी फरार

आदेश में कहा गया है कि तिवारी का तबादला कर उन्हें जम्मे के आईजीपी के पद पर तैनात किया गया है, जहां अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह को इस पद के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है। 

छत्तीसगढ़ में केजरीवाल बोले-  PM मोदी अडाणी को अपने ‘मुंह-बोले' भाई की तरह प्यार करते हैं

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.