Saturday, Jun 03, 2023
-->
jammu-and-kashmir-new-dgp-dilbagh-singh-to-deal-with-terrorism-strictly

आतंकवाद से सख्ती से निबटेंगे जम्मू-कश्मीर के नए डीजीपी दिलबाग सिंह

  • Updated on 9/7/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जम्मू-कश्मीर के नए पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने आज कहा कि उनकी प्राथमिकता आम आदमी के हितों को सुरक्षित करते हुए प्रदेश से आतंकवाद को जल्द से जल्द खत्म करना है। राज्य के पुलिस प्रमुख की जिम्मेदारी संभालने के फौरन बाद सिंह ने कहा कि वह आतंक-विरोधी अभियान के अग्रिम मोर्च पर रह रहे पुलिसकर्मियों के कल्याण के लिए भी काम करेंगे।

मोहल्ला क्लीनिक प्रोजेक्ट: बान की मून की तारीफ से केजरीवाल के हौसले बुलंद

विभिन्न पदों पर राज्य पुलिस को अपनी सेवा दे चुके 55 वर्षीय सिंह ने मार्च में पुलिस महानिदेशक (कारा) का पदभार संभाला था। उन्हें गुरूवार की रात को अंतरिम पुलिस प्रमुख बनाया गया। नए पुलिस प्रमुख ने कहा कि उनके सामने कठिन कार्यभार है, लेकिन उन्हें भरोसा है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस इसे शानदार ढंग से पूरा करेगी।

दिल्ली मेट्रो किराए को लेकर केजरीवाल के वार पर हरदीप पुरी ने किया पलटवार

उन्होंने कहा, 'अभी मेरी प्राथमिकता निर्दोष आम लोगों के हितों की रक्षा करते हुए आतंकवाद से सख्ती से निबटना है। मैंने कार्यभार संभालने के बाद अपने वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक पुलिस मुख्यालय में की। आज शाम में जिला अधीक्षकों, रेंज डीआईजी और जोनल आईजी के साथ मुलाकात करूंगा जिसमें जमीनी हालात और अपनी प्राथमिकताओं पर ब्रीफिंग हासिल करूंगा।'

कांग्रेस ने किया पलटवार, बोली- तेलंगाना में 'केसीआर युग' का हुआ अंत

उन्होंने नई जिम्मेदारियों को एक बड़ा सम्मान बताते हुए कहा कि सभी पुलिसकर्मियों, खास कर जवानों के कल्याण पर ध्यान दिया जाएगा।  सिंह 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्हें लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी नवेद जट की फरारी के बाद कारा विभाग का प्रमुख बनाया गया था। यूपीएससी से उनकी नाम की मंजूरी के बाद वह नियमित रूप से नियुक्त होंगे।

गोवा में कांग्रेस के हमलों के बीच अमेरिका से लौटे सीएम मनोहर पर्रिकर

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.