Sunday, Apr 02, 2023
-->
jammu and kashmir passing through difficult times full statehood restore soon: rahul gandhi

जम्मू कश्मीर मुश्किल दौर से गुजर रहा, पूर्ण राज्य का दर्जा जल्द बहाल हो : राहुल गांधी

  • Updated on 1/24/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जम्मू और कश्मीर को अलग-अलग करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी यथाशीघ्र पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल किया जाना और केंद्र शासित क्षेत्र में विधानसभा चुनाव चाहती है। उन्होंने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 370 पर कांग्रेस का वही रुख है, जो अगस्त 2019 में भाजपा नीत केंद्र सरकार द्वारा इस संवैधानिक प्रावधान को निरस्त किये जाने के बाद कांग्रेस कार्य समिति ने घोषित किया था। केंद्र के इस कदम के दो दिनों बाद, कांग्रेस कार्य समिति ने उस एकपक्षीय और पूर्णत: अलोकतांत्रिक तरीके की निंदा की थी, जिसके तहत अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त कर दिया गया था और जम्मू कश्मीर राज्य को दो केंद्र शासित क्षेत्रों में विभाजित कर दिया गया था। राहुल के नेतृत्व में की जा रही भारत जोड़ो यात्रा अभी अपने अंतिम चरण में जम्मू कश्मीर में है। यह पिछले साल सात सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी।

BJP को MCD चुनाव में हार मान लेनी चाहिए, ताकि मेयर चुनाव सुगमता से हों: सिसोदिया

  •  

डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद को यात्रा में शामिल होने का न्योता नहीं दिए जाने और यात्रा के जम्मू कश्मीर में प्रवेश करने के उपलक्ष्य में मंच पर पूर्व मंत्री लाल सिंह को बैठने के लिए कुर्सी नहीं दिये जाने पर राहुल ने कहा, ‘‘सिंह ने यात्रा का समर्थन किया है और हम उनकी भावना का सम्मान करते हैं। आजाद की पार्टी के लोग हमारे मंच पर थे। उनमें से 90 प्रतिशत कांग्रेस में पहले से हैं। मुझे लगता है कि उस ओर केवल गुलाम नबी आजाद ही रह गये हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘गुलाम नबी आजाद जी का मैं सम्मान करता हूं और लाल सिंह जी या गुलाम नबी आजाद जी की भावनाएं किसी रूप में आहत होने को लेकर मैं माफी मांगता हूं।'' राहुल ने पदयात्रा के दौरान उनसे मिलने वाले विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों का जिक्र करते हुए कहा कि विस्थापित कश्मीरी पंडितों ने स्पष्ट रूप से उन्हें बताया कि उनका राजनीतिक रूप से इस्तेमाल किया जा रहा है तथा उनसे उनके मुद्दे संसद में उठाने की बात कही।

JNU छात्रसंघ के पोस्टर में बीबीसी वृत्तचित्र के प्रदर्शन का ऐलान, कार्यक्रम रद्द करने का आदेश 

उन्होंने कहा, ‘‘कश्मीरी पंडितों ने मुझसे कहा कि भाजपा एक राजनीतिक हथियार के रूप में उनका इस्तेमाल कर रही है और उन्हें जबरन कश्मीर भेज रही है, जहां उन्हें हत्या के खतरे का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि उनका जो कुछ भी भला हुआ वह मनमोहन सिंह नीत संप्रग सरकार के दौरान हुआ था।'' कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि पदयात्रा का मुख्य लक्ष्य लोगों को सुनना है। उन्होंने कहा, ‘‘हम आप सभी से प्रेम करते हैं और आपका सम्मान करते हैं तथा यह महसूस करते हैं कि जम्मू कश्मीर एक मुश्किल दौर से गुजर रहा है। भाजपा ने एक दरार पैदा की है जो दोनों (कश्मीर और जम्मू क्षेत्रों) को नुकसान पहुंचा रही है तथा इस खाई को पाटने की जरूरत है। हम जम्मू कश्मीर में मोहब्बत की लाखों दुकानें खोलना चाहते हैं।''

न्यायाधीश निर्वाचित नहीं होते, इसलिए उन्हें बदला नहीं जा सकता लेकिन... : रीजीजू 

राहुल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम लोगों, उनकी पीड़ा को सुनने और समझने के लिए आए हैं। युवा बेरोजगारी के बारे में बातें कर रहे हैं। उन्हें कोई भविष्य नहीं नजर आ रहा, कोई उद्योग नहीं है और किसान को कोई सहायता नहीं मिल रही है।'' उन्होंने कहा, ‘‘नफरत या हिंसा से कुछ भी हासिल नहीं हुआ है।'' उन्होंने कहा कि कांग्रेस यथाशीघ्र पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल किया जाना और विधानसभा चुनाव चाहती है। यह पूछे जाने पर कि क्या वह यात्रा के लिए जम्मू कश्मीर में किये गये सुरक्षा इंतजाम से संतुष्ट हैं, राहुल ने कहा,‘‘यात्रियों की सुरक्षा करना सरकार की जिम्मेदारी है और मुझे उम्मीद है कि वे यह कार्य अच्छी तरह से करेंगे, जिसे करने में वे सक्षम हैं।''

NSE को ‘को-लोकेशन' मामले में बड़ी राहत, 625 करोड़ रुपये देने का SEBI का आदेश खारिज 

राहुल ने केंद्र शासित क्षेत्र लद्दाख के 65 सदस्यीय एक प्रतिनिधिमंडल से भी यहां मुलाकात की और क्षेत्र को पूर्ण राज्य का दर्जा देने सहित कई मुद्दों पर उनके साथ बातचीत की। प्रतिनिधिमंडल ने लद्दाख के लिए संविधान की छठी अनुसूची के तहत उपलब्ध संरक्षण का मुद्दा भी उठाया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल पूर्व मंत्री नवांग रिगजिन जोरा ने झज्जर कोटली में राहुल से मिलने के बाद बताया, ‘‘हमने राहुल गांधी के समक्ष चार मुद्दे उठाये हैं। इनमें छठी अनुसूची के तहत क्षेत्र को प्राप्त संरक्षण भी शामिल है।'' जोरा ने बताया कि प्रतिनिधमंडल ने उन्हें चीन से लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा पर स्थिति के बारे में भी जानकारी दी।

निगरानी समिति गठित करने से पहले सलाह नहीं लेने पर भी नाराज हैं प्रदर्शनकारी पहलवान

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.