नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। पुलिस को जम्मू कश्मीर में एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, अवंतीपोरा पुलिस आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है। जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही थी। सुरक्षाकर्मी और पुलिस ने आतंकवादियों के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही चलाई। जिसके बाद हाल ही में अवंतीपोरा में ही हिजबुल कमांडर रियाज नायकू को भी सेना ने मार गिराया था।
चार आतंकी गिरफ्तार जम्मू कश्मीर में रियाज नायकू के मारे जाने के बाद घाटी में हिजबुल का खत्मा तय माना जा रहा है। इसी बीच अवंतीपोरा पुलिस को की ओर से चलाए जा रहे तलाशी अभियान में मंगलवार को कामयाबी मिली और जैस के यह चार आतंकी गिरफ्तार कर लिए गए।
गिरफ्तार किए गए चार आतंकियों के नाम शबीर अहमद पारे, शिराज अहमद डार, शफत अहमद मीर और इशफाक अहमद शाह है चारों आतंकी बाथे इलाके के रहने वाले हैं।
इन चारों आतंकियों पर आरोप है कि इन चारों ने जैस के सक्रिय आतंकियों को रहने और खाने पीने में मदद पहुंचाई है। त्राल के जंगलों में बना दिए। आतंकियों को इन लोगों ने मदद की है इन चारों आतंकियों के पास भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किए गए हैं।
प्रदेश के स्थानों पर नाकाबंदी बढ़ा दी गई हाल ही में सुरक्षा एजेंसियों को इंटेलिजेंस से रिपोर्ट मिली है कि पाकिस्तान आधारित जैस-ए-मोहम्मद फिदायीन हमले की फिराक में है। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। प्रदेश के स्थानों पर नाकाबंदी बढ़ा दी गई। इंटेलिजेंस रिपोर्ट के मुताबिक भारत के सीमा में कई देश के आतंकी घुसने की साजिश रच रहे हैं, और फिलहाल पाकिस्तान में ही आतंकियों ने डेरा जमाया हुआ है। इससे पहले 11 मई को भी ऐसे ही फिदायीन हमले की जानकारी इंटेलिजेंस के द्वारा मिली थी। जिसके बाद सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने के कारण आतंकी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए।
अप्रैल महीने से लेकर अब तक 34 आतंकी मारे गए बता दे कि इंटेलिजेंस रिपोर्ट के मुताबिक सरहद के उस पार आतंकियों की कैंप में बढ़ोतरी हुई है। यह 250 से बढ़कर करीब 450 तक पहुंच चुकी है, जैस सरगना मौलाना मसूद, अजहर का भाई अब्दुल रऊफ असगर कश्मीर में जैस का काम देख रहा है, लेकिन भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी बढ़ाने के कारण लगातार आतंकियों के मंसूबे नाकाम हो रहे हैं और अप्रैल महीने से लेकर अब तक 34 आतंकी मारे जा चुके हैं।
हाल ही में हिजबुल कमांडर रियाज नायकू को सुरक्षाबलों और पुलिस की संयुक्त टीम ने मार गिराया था। वह पिछले कई साल से कई मौकों पर पुलिस से बच निकलता था। बीते हफ्ते जब वे अवंतीपोरा के गांव देवपुरा आया तो सुरक्षा बलों ने पूरे गांव को घेर कर कार्रवाई शुरू की। दोनों तरफ से गोलाबारी हुई और अंत में नाईकू को मारा गया।
यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें
Live: किसान हिंसा पर एक्शन में पुलिस, 200 उपद्रवियों को लिया हिरासत...
किसान हिंसाः राकेश टिकैत का लाठी-डंडे का वीडियो वायरल, अब दे रहे सफाई
लाल किले पर धार्मिक झंडा फहराने पर राकेश टिकैत ने सरकार से ही मांगा...
Tractor Rally Violence: 22 के खिलाफ FIR, दिल्ली पुलिस की प्रेस...
Budget 2021: भारत-चीन के बीच बढ़े तनाव को देखते हुए इस बार रक्षा बजट...
पहले से प्लान थी किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा, लगे खालिस्तान...
लाल किले पर झंडा फहराने के खिलाफ SC में याचिका दायर, कोर्ट से की ये...
दीप सिद्धू के साथ नाम जुड़ने के बाद सनी देओल ने दी सफाई, बोले- नहीं...
Budget 2021: बजट में गोल्ड पर GST और इंपोर्ट ड्यूटी में की जाए कटौती,...
किसान ट्रैक्टर रैली हिंसा में 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल, 45 के...