नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में धारा 370 को लेकर गुपकार डिक्लेरेशन (Gupkar declaration) पर दस्तखत करने वाले राजनीतिक दलों के कश्मीर में नए गठबंधन के ऐलान के बाद भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की जम्मू-कश्मीर ईकाई ने शुक्रवार यानी आज इमरजेंसी बैठक बुलाई है। बीजेपी की यह आपात बैठक केंद्र शासित प्रदेश में कश्मीर से संबंधित पार्टियों के गठबंधन की घोषणा के बाद बुलाई गई है।
इस बैठक में केंद्र शासित प्रदेश के बीजेपी के शीर्ष नेताओं रविंदर रैना, कविंदर गुप्ता, डॉक्टर निर्मल सिंह अशोक कौल के शामिल होने की उम्मीद है। साथ ही इस बैठक में कई सामाजिक और धार्मिक संगठनों के नेताओं को भी बुलाया गया है। पार्टी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक बीजेपी की कोशिश कश्मीर गठबंधन की ताकत को जवाब देने की है।
गुपकार डिक्लेरेशन पर दस्तखत दरअसल गुरुवार को नेशनल कॉन्फ्रेन्स अध्यक्ष डॉक्टर फारूक अब्दुल्ला के घर गुपकार घोषणा पर भविष्य की कार्रवाई का खाका तैयार करने के लिए अहम बैठक बुलाई गई थी। बैठक में गुपकार डिक्लेरेशन पर दस्तखत करने वाले राजनीतिक दलों ने कश्मीर में नए गठबंधन का ऐलान किया है। इस गठबंधन का मकसद अनुच्छेद 370 की वापसी है। इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती भी शामिल हुईं थी।
बता दें कि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की 2 दिन पहले रिहाई हुई है। महबूबा मुफ्ती 14 महीने की हिरासत के बाद दो दिन पहले मंगलवार को रिहा हुई।
महबूबा मुफ्ती की रिहाई महबूबा मुफ्ती की रिहाई के बाद जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उनके बेटे उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को उनके घर जाकर उनसे मुलाकात भी की। मुफ्ती से मुलाकात के बाद उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पीडीपी प्रमुख महबूबा को 14 महीने के बाद रिहा किया गया। हम किसी राजनीतिक मकसद से नहीं मिले। हम महज उन्हें देखने आए थे।
कई पार्टियों ने गुपकार डिक्लेरेशन पर किए थे दस्तखत बीते साल पीडीपी, माकपा, जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस, नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस, पैंथर्स पार्टी और जम्मू-कश्मीर अवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस समेत कई पार्टियों ने गुपकार डिक्लेरेशन पर दस्तखत किए थे। गुपकार घोषणा फारूक अब्दुल्ला के गुपकार स्थित आवास पर एक सर्वदलीय मीटिंग के दौरान जारी किया गया प्रस्ताव है।
यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें
पुलिस हिरासत से रिहा हुए पहलवान जल्द करेंगे अपनी अगली रणनीति का ऐलान
दिल्ली में आदिवासियों के प्रदर्शन के बीच मणिपुर की यात्रा पर इंफाल...
बारिश ने रोका IPL फाइनल, सुपर किंग्स को 215 का लक्ष्य
हरियाणा के जींद मे AAP की तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे केजरीवाल
हिमाचल के CM सुक्खू ने दिल्ली में केजरीवाल से की मुलाकात, केंद्रीय...
पहलवानों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर अनुराग ठाकुर ने रखा...
CBI ने भ्रष्टाचार के मामले में रोल्स-रॉयस, अधिकारियों के खिलाफ दर्ज...
पहलवानों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की कार्रवाई का वीडियो देखकर...
शाहबाद डेरी हत्याकांड को लेकर उपराज्यपाल सक्सेना पर बरसे केजरीवाल
भाजपा सरकार बेटी नहीं, बेटी के साथ अपराध करने वालों को बचाती है:...