Tuesday, May 30, 2023
-->
jammu-kashmir-bjp-active-on-6-parties-united-on-370-meeting-called-today-prshnt

J-K: 370 पर 6 दलों के एकजुट होने पर सक्रिय हुई बीजेपी, आज बुलाई बैठक

  • Updated on 10/16/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में धारा 370 को लेकर गुपकार डिक्लेरेशन (Gupkar declaration) पर दस्तखत करने वाले राजनीतिक दलों के कश्मीर में नए गठबंधन के ऐलान के बाद भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की जम्मू-कश्मीर ईकाई ने शुक्रवार यानी आज इमरजेंसी बैठक बुलाई है। बीजेपी की यह आपात बैठक केंद्र शासित प्रदेश में कश्मीर से संबंधित पार्टियों के गठबंधन की घोषणा के बाद बुलाई गई है।

इस बैठक में  केंद्र शासित प्रदेश के बीजेपी के शीर्ष नेताओं रविंदर रैना, कविंदर गुप्ता, डॉक्टर निर्मल सिंह अशोक कौल के शामिल होने की उम्मीद है। साथ ही इस बैठक में कई सामाजिक और धार्मिक संगठनों के नेताओं को भी बुलाया गया है। पार्टी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक बीजेपी की कोशिश कश्मीर गठबंधन की ताकत को जवाब देने की है। 

शिवसेना ने PM मोदी और अमित शाह से कहा- राज्यपाल को बुलाएं वापस, प्रतिष्ठा कर रहे धूमिल

गुपकार डिक्लेरेशन पर दस्तखत
दरअसल गुरुवार को नेशनल कॉन्फ्रेन्स अध्यक्ष डॉक्टर फारूक अब्दुल्ला के घर गुपकार घोषणा पर भविष्य की कार्रवाई का खाका तैयार करने के लिए अहम बैठक बुलाई गई थी। बैठक में गुपकार डिक्लेरेशन पर दस्तखत करने वाले राजनीतिक दलों ने कश्मीर में नए गठबंधन का ऐलान किया है। इस गठबंधन का मकसद अनुच्छेद 370 की वापसी है। इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती भी शामिल हुईं थी।

बता दें कि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की 2 दिन पहले रिहाई हुई है। महबूबा मुफ्ती 14 महीने की हिरासत के बाद दो दिन पहले मंगलवार को रिहा हुई।

पप्पू यादव प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार

महबूबा मुफ्ती की रिहाई
महबूबा मुफ्ती की रिहाई के बाद जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उनके बेटे उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को उनके घर जाकर उनसे मुलाकात भी की। मुफ्ती से मुलाकात के बाद उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पीडीपी प्रमुख महबूबा को 14 महीने के बाद रिहा किया गया। हम किसी राजनीतिक मकसद से नहीं मिले। हम महज उन्हें देखने आए थे। 

बार एसोसिएशन ने की सुप्रीम कोर्ट के जज के खिलाफ सीएम रेड्डी के आरोपों की निंदा

कई पार्टियों ने गुपकार डिक्लेरेशन पर किए थे दस्तखत
बीते साल पीडीपी, माकपा, जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस, नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस, पैंथर्स पार्टी और जम्मू-कश्मीर अवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस समेत कई पार्टियों ने गुपकार डिक्लेरेशन पर दस्तखत किए थे। गुपकार घोषणा फारूक अब्दुल्ला के गुपकार स्थित आवास पर एक सर्वदलीय मीटिंग के दौरान जारी किया गया प्रस्ताव है।

यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें

comments

.
.
.
.
.