Friday, Jun 09, 2023
-->
jammu kashmir election satyapal malik bjp mahbooba mufti

जम्मू-कश्मीर में कड़ी सुरक्षा के बीच BDC चुनाव के लिए मतदान जारी, बीजेपी को मिलेगी आसान जीत

  • Updated on 10/24/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  जम्मू-कश्मीर (Jammu -Kashmir) में ब्लॉक विकास परिषद (BDC) चुनाव के लिए बृहस्पतिवार (Thursday) सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान आरंभ हो गया। राज्य का विशेष दर्जा समाप्त किए जाने के बाद पहली बार हो रही चुनावी प्रक्रिया का कांग्रेस (Congress), नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और पीडीपी (PDP) ने बहिष्कार किया है। जिस कारण यह चुनाव बीजेपी के लिए आसान बन गया है

J&K में समय-समय पर पाबंदियों की होनी चाहिए समीक्षा: सुप्रीम कोर्ट

परिणाम की घोषणा आज ही होगी
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र कुमार (shelendra kumar) ने कहा कि, ‘‘सभी मतदान केंद्रों पर मतदान आज सुबह नौ बजे आरंभ हो गया। किसी भी स्थान पर मतदान में देरी की सूचना नहीं मिली है।’’ मतदान सुबह नौ बजे से अपराह्न एक बजे तक चलेगा और परिणामों की घोषणा आज ही दिन में की जाएगी।

कांग्रेस का हाथ छोड़ अम्मार रिजवी ने थामा बीजेपी का दामन, यूपी में रह चुके हैं कार्यवाहक मुख्यमंत्री

कोई अप्रिय घटना नहीं घटी
जम्मू जिला निर्वाचन अधिकारी सुषमा चौहान (Sushma chauhan) ने बताया कि जम्मू में कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा, बीडीसी चुनाव में मतदान करने वाले पंचों और सरपंचों की सुरक्षा के भी इंतजाम किए गए हैं।

विधानसभा चुनाव 2019: जानें इन हॉट सीटों पर किसने बनाई बढ़त, कौन पीछे

चुनाव मतपत्र से होगा
राज्य के 22 जिलों में हो रहे बीडीसी चुनाव में 1,065 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। 27 उम्मीदवारों को निर्विरोध बीडीओ अध्यक्ष चुन लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में 316 ब्लॉक हैं लेकिन चुनाव 310 ब्लॉक में हो रहा है, क्योंकि दो ब्लॉकों में निर्वाचित पंच और सरंपच नहीं है। चार ब्लॉक महिलाओं के लिए सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि यह चुनाव मतपत्र से होगा।

comments

.
.
.
.
.