Thursday, Mar 30, 2023
-->
jammu kashmir encounter started in anilnag''''''''''''''''s viola security forces cordon three terrorists prshnt

J-K: अनंतनाग एनकाउंटर में तीन आंतकी ढेर, कई आतंकवादी वारदात में थे शामिल

  • Updated on 5/11/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने जिले में कोमेरनाग के वाइलू में आतंवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद इलाके को घेर लिया और तलाश अभियान चलाया। अधिकारी ने कहा, तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों की मौजूदगी का पता चलने पर उन्हें आत्मसमर्पण करने का अवसर दिया गया, लेकिन उन्होंने संयुक्त तलाश दल पर अंधाधुंध गोलीबारी की।

बलों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों के संयुक्त दल ने गोलीबारी के दौरान फंसे सभी आम नागरिकों को बचाया और इलाके से लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए अभियान को कुछ देर रोक दिया।

किरण मजूमदार-शॉ ने कोरोना रोधी वैक्सीन की कमी पर जताई चिंता, उठाए सवाल

लश्कर से जुड़े थे मारे गए आतंकी
अधिकारी ने कहा, सभी आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो जाने के बाद, अभियान पुन शुरू किया गया और मुठभेड़ में सभी आतंकवादियों को मार गिराया गया। मुठभेड़ स्थल से आतंकवादियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। मारे गए आतंकवादियों की पहचान इलियास अहमद डार उर्फ समीर, उबैद शफी उर्फ अब्दुल्ला और आकिब अहमद लोन उर्फ साहिल के रूप में की गई है। उन्होंने कहा, पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, मारे गए सभी आतंकवादी प्रतिबंधित संगठन लश्कर से जुड़े थे और सुरक्षा बलों एवं सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर हमले समेत कई आतंकवादी अपराधों में शामिल समूहों का हिस्सा थे।

कोरोना: भारत की मदद के लिए आगे आया ट्विटर, दिए 15 मिलियन डॉलर

जवानों ने तीन आतंकवादियों को किया था ढेर
बता दें कि हाल ही में जम्मू कश्मीर के शोपियां में एक बार फिर से सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मठभेड़ हुई। जिसमें सुरक्षाबल के जवानों के हाथ बड़ी सफलता लगी है। जवानों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया और एक आतंकी को जिंदा पकड़ा है।

पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षाबलों को दक्षिण कश्मीर के कनिगाम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी जिसके बाद रात में इलाके की घेराबंदी की गई और तलाश अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि जैसे ही अल-बद्र संगठन के चार स्थानीय आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में पता चला तो सुरक्षाबलों ने अत्यधिक संयम बरता और उन्हें आत्मसमर्पण के लिए मनाने की पूरी कोशिश की।

प्रवक्ता ने बताया कि आतंकियों के परिजनों को भी वहां बुलाया गया ताकि समर्पण के लिए उन्हें मनाया जा सके।      अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण की पेशकश ठुकरा दी और गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

प्रवक्ता ने बताया कि मारे गए आतंकियों की पहचान शोपियां के खाजापुरा के दानिश मीर, मोहम्मद उमर भट और राबेन इलाके के निवासी जैद बशीर रेशी के तौर पर हुई। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक वे सभी अल-बद्र आंतकी संगठन से जुड़े थे।   

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.