Tuesday, Oct 03, 2023
-->
jammu kashmir Firing in URI from Pakistan 4 civilians injured two soldiers martyred PRSHNT

J&K: पाकिस्तान की ओर से URI में फायरिंग, 4 नागरिक घायल, दो जवान शहीद

  • Updated on 5/2/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। विश्व में कोरोना संकट से सभी देश गुजर रहे हैं इसी बीच पाकिस्तान (Pakistan) अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के उरी सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी के में दो भारतीय सैनिक शहीद हो गए हैं। शुक्रवार को पाकिस्तान ने बारामुला जिला के उरी सेक्टर में बिना वजह फायरिंग की थी जिसमें दो जवान शहीद हो गए

शुक्रवार को पाकिस्तान की ओर से किए गए अचानक फायरिंग का भारतीय सैनिकों ने मुंह तोड़ जवाब दिया। दोनों ओर से हुई इस फायरिंग में  4  भारतीय सैनिक घायल हो गए थे। जिन्हें तुरंत पास के मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जिसमें शुक्रवार देर शाम इलाज के दौरान 2 सैनिकों ने दम तोड़ दिया। इन दोनों सैनिकों की पहचान हो गई है इनमें से एक हवलदार गोकर्ण सिंह है जबकि दूसरे नायक शंकर एसपी हैं।

लॉकडाउन में फंसे लोगों के लिए चलेंगी छह 'श्रमिक स्पेशल ट्रेन', जानें कहां-कहां से खुलेगी

2 सैनिकों का चल रहा इलाज
4 सैनिकों में से 2 सैनिक हवलदार नारायण सिंह और नायक प्रदीप भट्ट इन दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। सेना के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने घटना के बारे में बताया कि शुक्रवार को दोपहर लगभग 3:30 बजे नियंत्रण रेखा के पास रामपुर सेक्टर में अचानक पाकिस्तान ने बिना किसी कारण के फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें 3 सैनिक जख्मी हो गए।

PM किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाने के लिए भरें ये फॉर्म 

इलाक में लोग दहशत में
इससे पहले भी चार लोग जख्मी हो गए थे, इस मामले में पुलिस का कहना है कि जहां लोग रहते हैं उन इलाकों में पाकिस्तान के ओर से की गई फायरिंग से लोग दहशत में आ गए हैं। पाकिस्तान की ओर से जिन क्षेत्रों में फायरिंग हुई है उसमें चरुंडा, बटग्राम, मोथल, सहूरा, सिलिकोट, बालाकोट, नाम्बला और गरकोट जैसे गांव शामिल है।

शुक्रवार को पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग का असर उरी शहर तक दिखा और छर्रे और शेल एसडीएम ऑफिस तक देखे गए। घटना के बारे में पूरी के एसडीएम रियाज अहमद मलिक ने बताया कि जहां फायरिंग की घटनाएं हुई है उन्होंने बताया कि 3 लोगों की हालत गंभीर है और उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें

comments

.
.
.
.
.