Saturday, Jun 10, 2023
-->
jammu kashmir pulwama ied blast car pragnt

पुलवामा: सेना ने नाकाम किया बड़ा आतंकी हमला, बरामद की IED से भरी कार

  • Updated on 5/28/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जम्मू-कश्मीर (Jammu And Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) जिले में एक बार फिर आतंकियों ने बड़ा हमले करने की साजिश रची थी जिसे सुरक्षाबलों ने गुरुवार को नाकाम कर दिया है। इस बार सुरक्षाबलों ने आइनगुंड इलाके के पास एक सेट्रों कार बरामद की है। ये कार आईईडी से भरी मिली थी। खुफिया सूत्रों की मानें तो आतंकी इस कार को ब्लास्ट करने वाले थे जिससे कि सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंच सकें। 

ब्रिटेन: पाकिस्तानी नागरिक ने गुरुद्वारा पर किया हमला, कहा- कश्मीरियों की करें रक्षा नहीं तो...

पुलवामा पुलिस की मानें तो सीआरपीएफ (CRPF) और सेना को वक्त रहते इस साजिश की भनक लग गई जिसके बाद कार्रवाई से वाहन-जनित IED विस्फोट के एक बड़े हादसे को टाल दिया गया।

पुलवामा हमले की साजिश से जुड़ा अब तक का सबसे बड़ा खुलासा, ऐसे आतंकियों ने बनाई थी पूरी योजना

कठुआ की है नंबर प्लेट
सुरक्षाबलों ने जिस गाड़ी को अपने कब्जे में लिया है उस गाड़ी पर लगी नंबर प्लेट कठुआ (Kathua) की है। जिसके बाद इस आतंकी साजिश में पाकिस्तान की ओर शक जाता है। 

देखें Video

NIA को सौंपी जांच
आपको बता दें कि जवानों ने जिस गाड़ी को बरामद किया उसे हिजबुल मुजाहिद्दीन का एक आतंकी चला रहा था। जब सुरक्षाबलों ने गोलीबारी की तो आतंकी गाड़ी छोड़कर भाग गया। अब इस मामले की जांच NIA कर रही है।

गौरतलब है कि पिछले वर्ष 14 फरवरी, 2019 को हुए इस हमले में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी आदिल अहमद डार ने विस्फोटक से लदी अपनी कार से सीआरपीएफ के काफिले को टक्कर मार दी थी। इस फियादीन हमले में अर्धसैनिक बल के 40 जवान मारे गए थे। आपको बता दें कि पिछले साल 2019 में आतंकियों ने इसी तरह से प्लान बनाकर सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था। ऐसे में शायद आतंकी इस बार भी कुछ ऐसा ही प्लान बना रहे हैं।

कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरों को यहां पढ़ें...

comments

.
.
.
.
.