Sunday, Apr 02, 2023
-->
jammu kashmir si farooq ahmed mir killed in pampore south kashmir pulwama

J&K: पंपोर में SI फारूक अहमद मीर की हत्या, संदिग्ध परिस्थितियों में मिला गोलियों से छलनी शव

  • Updated on 6/18/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जम्मू- कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने एक पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उपनिरीक्षक फारूक अहमद मीर का शव उनके घर के पास धान के खेत में मिला।

अधिकारियों के मुताबिक, दक्षिण कश्मीर जिले के पंपोर इलाके के संबूरा निवासी मीर की शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। कश्मीर जोन की पुलिस ने ट्वीट किया, ‘संबूरा के फारूक अहमद मीर आईआरपी 23वीं बटालियन में तैनात थे।

मीर का शव उनके घर के पास धान के खेत में मिला है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि वह शुक्रवार शाम धान के खेत में काम करने के लिए घर से निकले थे, जहां आतंकवादियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।’

comments

.
.
.
.
.