Monday, Sep 25, 2023
-->
jasleen-expresses-love-to-anoop-jalota-give-a-nickname-in-biggboss12

#Biggboss12:प्यार का इजहार करते हुए जसलीन ने अनूप जलोटा को दिया Nick Name

  • Updated on 10/6/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बिग बॉस में इस सीजन की शरुआत से ही अनूप जलोटा और जसलीन की जोड़ी  पर दर्शकों की निगाहें टिकी हुई है। उनका एक दूसरे के लिए प्यार जताना बिग बॉस में ही नहीं बल्कि बाहर दर्शकों को भी काफी पंसद आ रहा है।

Bigg Boss 12: डेट पर जसलीन ने अनूप जलोटा को दिया ये नया नाम

इस दोनों के प्यार को देखते हुए बिग बॉस ने अनूप और जसलीन के लिए एक रोमांटिक डेट का आयोजन किया। जिसके कारण जसलीन और अनूप एक दूसरे के काफी करीब भी आ गए है। वहीं इस डेट की बात करें तो अनूप जलोटा ने जसलीन को गुलाब को देते हुए एक गाना भी गाया जिसके बाद जसलीन ने अपून को गले लगाकर टीवी स्क्रीन पर अपने प्यार का इजहार किया।

अब तनुश्री-नाना मामले पर बोले अन्नू कपूर- 'मुझे उनकी नीयत पर शक है'

Bigg Boss 12: डेट पर जसलीन ने अनूप जलोटा को दिया ये नया नाम

इस रोमांटिक डेट पर जसलीन ने अपने  प्यार का इजहार करते हुए कहा कि वह उनकी ताकत हैं। इसके साथ ही जसलीन ने अपून जलोटा का एक निक नेम भी रखा है। जसलीन ने इस डेट के दौरान ही कहा कि वह अनूप जलोटा को प्यारेजी कह कर बुलाना चाहती है।  इस डेट में दोनों एक-दूजे का हाथ थामे रोमांटिक कैंडल लाइट डिनर का मजा ले रहे हैं।

'कॉफी विद करण' के दूसरे एपिसोड में दिखेगी भाई-बहन की जोड़ी

Bigg Boss 12: डेट पर जसलीन ने अनूप जलोटा को दिया ये नया नाम

यहा दोनों एक-दूसरे से अपने प्यार का इजहार करते नजर आ रहे हैं। अनूप जलोटा घुटनों पर बैठकर जसलीन को प्रपोज करते हैं। वे जसलीन को गुलाब का फूल देते हुए कहते हैं लव यू।भजन सम्राट का ये अंदाज देखकर जसलीन काफी खुश होती हैं। वे अनूप को गले लगाते हुए कहती हैं- लव यू।

Bigg Boss 12: डेट पर जसलीन ने अनूप जलोटा को दिया ये नया नाम

वहीं आपको बता दें कि इससे पहले अनूप जसलीन से बेहद नाराज थे। उन्होंने सारे घरवालों के सामने कहा था की मैं ये जोड़ी तोड़ता हूं और अब में इस घर में अकेला हूं। इस बात से जसलीन को काफी दुख हुआ था और वह कई बार रोती भी नजर आईं थी। उन्होंने अनूप को मनाने की कोशिश भी की थी लेकिन वह माने नहीं थे।  

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.