Sunday, Oct 01, 2023
-->
jaya bachchan is alone on her 72th birthday because of lockdown sosnnt

जन्मदिन पर घर से दूर हैं जया बच्चन, अभिषेक- श्वेता ने किया विश तो अमिताभ ने कहा शुक्रिया

  • Updated on 4/9/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा जया बच्चन (Jaya bachchan) आज अपना 72वां जन्मदिन मना रही हैं। एक दौर था जब हिंदी सिनेमा में जया के नाम का डंका बजता था। लोग उनके अभिनय के कायल थे। जया ने हिंदी सिनेमा को सिलसिला, अभिमान, जंजीर, चुपके-चुपके जैसी कई हिट फिल्में दी हैं। देखा जाए तो इंडस्ट्री पर जया का काफी बड़ा योगदान रहा है।

जन्मदिन पर अपने परिवार से दूर है जया बच्चन
वहीं देश में चल रहे 21 दिनों के लॉक डाउन (lockdown) की वजह से जया इस समय दिल्ली में फंसी हुई हैं। वह कुछ काम के सिलसिले में दिल्ली आई थी जिसके बाद वह यहां से निकल नहीं पाई । वहीं शायद ही कभी ऐसा हुआ होगा कि जया अपने जन्मदिन पर अपने परिवार से दूर रही हों। बावजूद इसके जया बच्चन के बच्चों ने उनके जन्मदिन को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

जया के बच्चों ने किया यह इमोशनल पोस्ट
जी हां, दूर रहकर भी अभिषेक बच्चन (Abhishek bachchan) और श्वेता बच्चन (shweta bachchan Nanda) ने अपनी मां का जन्मदिन बेहद खास मनाया।

अभिषेक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जया बच्चन की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है।

 

तो वहीं उनकी बेटी श्वेता ने भी अपनी मां के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया और कहा कि 'मैं आपका दिल खुद में लेकर चलती हूं। आपके बिना मैं कुछ भी नहीं हूं मां।'

अमिताभ ने किया सभी का शुक्रिया
वहीं सोशल मीडिया पर लगातार जाके फैंस उनको जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं। जिसपर अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan) ने अपनी पत्नी की तरफ से सभी का शुक्रिया अदा किया है। 

अमिताभ ने अपने टि्वटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपनी पत्नी के साथ हाथ जोड़े हुए नजर आ रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने लिखा है कि 'आप सभी का शुक्रिया कि आपने जया के जन्मदिन को खास मनाया और उन्हें याद किया।'

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.