Monday, Oct 02, 2023
-->
jds-and-congress-to-take-final-decission-on-deputy-cm-and-speaker-post-in-karnataka

कर्नाटक: कांग्रेस और JDS के बीच डिप्टी CM-स्पीकर को लेकर आज होगी फाइनल डील

  • Updated on 5/22/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  कर्नाटक में हाईवोल्टेज ड्रामा के बाद बुधवार को जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस सिलसिले में कल (सोमवार) कुमारस्वामी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। इस मुलाकात को कुमारस्वामी ने सद्भावनापूर्ण मुलाकात बताया लेकिन असल में इसका मकसद कांग्रेस और जेडीएस के गठबंधन का खाका तैयार करना था। इस मुलाकात की सबसे बड़ी वजह थी डिप्टी सीएम पद।

मानद उपाधि लेने से राष्ट्रपति कोविंद ने किया इंकार, कहा- मैं इसके काबिल नहीं

कांग्रेस अपनी पार्टी का स्पीकर और दो डिप्टी सीएम चाहती है। खबरों के मुताबिक कांग्रेस और जेडीएस के वरिष्ठ नेता मंगलवार को बेंगलुरु में बैठकर अंतिम फैसला कर लेंगे। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस डिप्टी सीएम का पद परमेश्वर को देना चाहती है। वह दलित समुदाय से आते हैं। कहा जा रहा है कि कांग्रेस 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए दलित वोटों को साधने के लिए  परमेश्वर को डिप्टी सीएम बनाना चाहते है। कर्नाटक में 78 सीटें जीतने के बाद कांग्रेस 33 में से 20 मंत्रीमंडल अपने पास रखना चाहती है। 

कुमारस्वामी के शपथग्रहण समारोह में सोनिया-राहुल के साथ कई राज्यों के सीएम लेगें हिस्सा

बता दें कि कुमारस्वामी ने सोमवार को दिल्ली में कई नेताओं से मुलाकात की साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी को शपथ ग्रहण समारोह के लिए शामिल होने का न्योता भी दिया। मुलाकात के दौरान  कुमारस्वामी के साथ पार्टी नेता दानिश अली मौजूद थे वहीं कांग्रेस की तरफ से  राहुल और सोनिया के अलावा केसी वेणुगोपाल इस दौरान मौजूद रहे।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.