Tuesday, Oct 03, 2023
-->
jdu-sharad-yadav-faction-nominates-veerendra-kumar-elected-from-kerala-rajya-sabha-seat

केरल से राज्यसभा के लिए चुने गए शरद यादव गुट के वीरेंद्र कुमार

  • Updated on 3/23/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। शरद यादव के गुट वाले जनता दल (यू) (JDU) की राज्य इकाई के अध्यक्ष एमपी वीरेंद्र कुमार केरल से राज्यसभा के लिए चुन लिया गया है। राज्य में एक सीट के लिए हुए चुनाव में माकपा नीत LDF से समर्थन  प्राप्त प्रत्याशी कुमार को 89 वोट मिले, जबकि विपक्षी UDF के उम्मीदवार बी बाबू प्रसाद को 40 मत मिले।

छत्तीसगढ़ राज्यसभा चुनाव: भाजपा की सरोज पांडे ने कांग्रेस के लेखराम को हराया

कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू नेता नीतीश कुमार के भाजपा नीत NDA से हाथ मिलाने के विरोध में संसद के राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था। जिस वजह से 1 सीट खाली हो गई थी। राज्य की 140 सदस्यीय विधानसभा में LDF के 90 विधायक हैं, जबकि UDF के 41 विधायक हैं।     

मोहम्मद शमी बोले- कोई है जो मेरा परिवार तोड़ना चाहता है, IPL के बाद करूंगा खुलासा

LDF से समर्थन प्राप्त उम्मीदवार का 1 वोट अमान्य घोषित कर दिया गया। केरल कांग्रेस (मानी) ने वोटिंग से दूरी बनाए रखी। उसके यहां 6 विधायक हैं। जबकि भाजपा के इकलौते विधायक ओ राजगोपाल और निर्दलीय विधायक पीसी जॉर्ज ने भी वोट नहीं किया।

केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा- कलबुर्गी हत्या की जांच नहीं कर सकती NIA

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.