Saturday, Sep 30, 2023
-->
jdu-wants-to-fight-with-bjp-in-up-elections-kc-tyagi-talks-to-cm-yogi-prshnt

यूपी चुनाव में बीजेपी के साथ लड़ना चाहती है JDU, केसी त्यागी ने सीएम योगी से की बात

  • Updated on 6/28/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरो पर है। इस बार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू भी पूरी तैयारी के साथ मौदान में है। बताया जा रहा है कि यूपी चुनाव को लेकर बीजेपी और जेडीयू में बात चल रही है। इसके चलते दोनों पार्टियों के बीच लगातार बात जारी है। हाल ही में जेडीयू के नेता केसी त्यागी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से बात की है। इसे लेकर उत्तर त्यागी ने कहा कि यूपी में हमारी पार्टी पहले भी यूपीए का हिस्सा रही है और राज्य में हमारे सांसद, विधायक और मंत्री रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2017 के चुनाव में भी हम पूरी तरह तैयार थे, सर्वसहमति के बाद पार्टी ने चुनाव न लड़ने का फैसला लिया था ऐसे में इसका सीधा फायदा बीजेपी को मिला। उन्होंने आगे कहा, मैंने सीएम योगी से बात की है और कहा है कि नीतीश कुमार के पिछड़े समाज में पंसद को देखते हुए इसका इस्तेमाल यूपी चुनाव में किया जा सकता है। 

उन्होंने आगे कहा, बीजेपी ने यूपी में विस्तार का फैसला किया है ऐसे में बीजेपी के साथ अगर बात नहीं बनती है तो जेडीयू अकेले ही चुनावी मौदान में उतरेगी। उन्होंने कहा, हम बिहार में एनडीए का हिस्सा होते हुए पश्चिम बंगाल और झारखंड में बीजेपी से अलग चुनाव लड़ चुके हैं। 

PM मोदी ने नरसिम्हा राव को दी श्रद्धांजलि, उपराष्ट्रपति ने कही ये बात

पांच राज्यों में चुनाव
बता दें कि अगले साल की शुरुआत में उत्तर प्रदेश और पंजाब सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित कई केंद्रीय मंत्रियों व वरिष्ठ नेताओं ने शनिवार को राजधानी स्थित पार्टी मुख्यालय में बैठक की।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, रेल मंत्री पीयूष गोयल, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी सहित कई अन्य मंत्री भी शामिल हुए। बैठक के बाद एक भाजपा नेता ने कहा, पांच राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव बैठक का मुख्य मुद्दा था।

कोविड-19 ने सिखाया कि हमें एक मजबूत स्वास्थ्य प्रणाली की जरूरत- AIIMS निदेशक

केंद्र की सत्ता की सीढ़ी
अगले साल फरवरी- मार्च में उत्तर प्रदेश और पंजाब के अलावा उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। इनमें से पंजाब को छोड़कर शेष सभी राज्यों में फिलहाल भाजपा का शासन है। उत्तर प्रदेश भाजपा के लिए अहम राज्य है, जिसके बारे में कहा जाता है कि केंद्र की सत्ता की सीढ़ी इसी राज्य से गुजरती है। उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें हैं।

वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में जीत के बाद भाजपा उत्तर प्रदेश में एक मजबूत ताकत के रूप में उभरी है। साल 2019 के पिछले आम चुनाव में भी भाजपा ने यहां शानदार प्रदर्शन किया था और इसकी बदौलत प्रधानमंत्री मोदी ने दूसरी बार देश की कमान संभाली। बैठक में पार्टी संगठन का कामकाज देख रहे कई पदाधिकारी में उपस्थित थे।

यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें...

comments

.
.
.
.
.