Friday, Sep 29, 2023
-->
jee advanced 2021 exam registration postponed

जईई एडवांस्ड 2021 परीक्षा का पंजीकरण टला

  • Updated on 9/14/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देश की 23 आईआईटी समेत, एनआईटी, ट्रिपल आईटी, जीएफआईटी में दाखिले के लिए 3 अक्तूबर को आयोजित होने जा रही संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) एडवांस्ड के लिए पंजीकरण एक बार फिर टाल दिए गए हैं। जेईई मेन्स के चौथे सत्र के परिणामों की घोषणा में देरी इसका कारण बना। यह पंजीकरण प्रक्रिया 11 सितम्बर से शुरू होनी थीं और 19 सितम्बर को इसे खत्म होना था।

जामिया फैकल्टी को मिला प्रतिष्ठित फ्रेंच ग्रांट

जेईई मेन्स के रिजल्ट जारी होते ही शुरू होंगे एडवांस के लिए पंजीकरण 
वहीं राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) को 10 सितम्बर तक जेईई मेन्स के चौथे सत्र का रिजल्ट जारी करना था। एनटीए निदेशक विनीत जोशी ने जेईई मेन्स के परिणामों में हो रही देरी पर कहा कि कुछ कर्मचारियों के अस्वस्थ हो जाने के कारण परिणाम में विलंब हुआ है। आगामी एक दो दिनों में परिणाम जारी कर दिया जाएगा।

आईसीएआई ने सीए फाइनल व फाउंडेशन कोर्स के नतीजे किए घोषित

बुधवार को जारी हो सकता है जेईई मेन्स रिजल्ट 
जिसके बाद जेईई एडवांस के पंजीकरण शुरू हो सकते हैं। बता दें भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खडग़पुर, इस साल जेईई एडवांस्ड की परीक्षा आयोजित कर रहा है और इसने पंजीकरण के लिए नई तारीख की घोषणा नहीं की है और विद्याॢथयों से इंतजार करने को कहा है। अगर जेईई मेन्स का रिजल्ट बुधवार को घोषित हो जाता है। तो इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.