नई दिल्ली/टीम डिजिटल। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं बोर्ड परीक्षा रद्द होने के बाद सरकार के सामने अब मेडिकल संस्थानों के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) और इंजीनियरिंग प्रोग्रामों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) और जेई एडवांस जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं को भी रद्द करने का दबाव बढ़ रहा है।
हालांकि इन सबके बीच शिक्षा मंत्रालय ने साफ संकेत दिया है कि नीट यूजी और जेईई मेंस की परीक्षाएं रद्द नहीं की जाएंगी।कोरोना संक्रमण में सुधार के बाद इन्हें तुरंत आयोजित किया जाएगा।
AIIMS PG परीक्षा स्थगित करने की उठी मांग, 'छात्रों को देना होगा तैयारी का समय'
परीक्षा आयोजन के लिए पीएमओ से हरी झंडी सूत्रों के अनुसार नीट और जेईई मेंस परीक्षा को आयोजित करने के लिए पीएमओ से भी हरी झंडी मिल चुकी है। ऐसे में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) को अगले हफ्ते तक नीट यूजी और जेईई मेंस का नया परीक्षा कार्यक्रम जारी करने को कहा जा चुका है। शिक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी का मानना है कि देश के ज्यादातर राज्यों में कोविड-19 के कारण बोर्ड परीक्षा नहीं आयोजित की गई हैं।
मेडिकल और इंजीनियरिंग में बिना प्रवेश परीक्षा छात्रों का चयन नहीं छात्रों को इंटरनल एसेसमेंट के जरिए ही अंक दिए जा रहे हैं, लेकिन मेडिकल और इंजीनियरिंग के उच्च संस्थानों में बिना प्रवेश परीक्षा के छात्रों को चयनित नहीं किया जा सकता। इससे कई तरह के सवाल उत्पन्न होंगे। अधिकारी ने कहा कि दिल्ली सहित तमाम राज्य कोरोना मामले कम होने के कारण लॉकडाउन में ढील देना शुरू कर चुके हैं। इससे शिक्षा मंत्रालय भी उत्साहित है कि आगामी दिनों में ऐसे हालात बन सकते हैं कि प्रवेश और प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन कराया जा सके।
CBSE 12th Exam रद्द: फैसले का स्वागत कर बोले सिसोदिया- अगले साल की परीक्षा का अभी से बने प्लान
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट इसी सत्र से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट भी इसी सत्र से होगा। इसके अलावा मंत्रालय केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए पूर्व निर्धारित संयुक्त प्रवेश परीक्षा को भी अकादमिक सत्र 2021-22 से शुरू करने की तैयारी में लगा हुआ है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में इसकी सिफारिश भी की जा चुकी है। इससे छात्रों के अंदर दाखिले को लेकर होने वाला भटकाव खत्म हो जाएगा।
मुकेश अंबानी के बच्चे रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड में नहीं लेंगे कोई...
Review: रोंगटे खड़े कर देगी सस्पेंस से भरपूर Charlie Chopra, सीरीज...
GST परिषद की 52वीं बैठक का ऐलान, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
आयकर विभाग ने Startups में निवेश मूल्यांकन के लिए Angel Tax Rules...
RSS प्रमुख मोहन भागवत गुजरात का करेंगे दौरा, कई मुद्दों पर होगी चर्चा
कांग्रेस बोली- सहयोगी दलों को मोदी का डर नहीं है बल्कि उन्हें ED, CBI...
खालिस्तानी चरमपंथियों को ‘पीछे से बढ़ावा दे रहा' है कनाडा
पाकिस्तान: इमरान खान की न्यायिक हिरासत और 14 दिन बढ़ाई गई
MP विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर सिंधिया बोले, मैं BJP का...
लड़कियों के लिए भविष्य के नए दरवाजे खोलना सरकार की नीति: PM मोदी